लोहरदगा: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लोहरदगा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यह सफलता बड़ी इस मायने में है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार को नशे में डूबाने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है.
जानकारी के अनुसार कोलकाता से एक ट्रक में 800 किलो गांजा भर कर बिहार ले जाया जा रहा था. इस बात की भनक झारखंड पुलिस को लग चुकी थी, साथ ही बिहार नारकोटिक्स विभाग को भी इसकी जानकारी मिल चुकी थी.
800 किलो गांजा जब्त, कीमत 32 लाख रुपए
इस मामले को लेकर पुलिस और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के सदस्य सक्रिय हो चुके थे. इसके बावजूद कोलकाता से चलते हुए गांजा जमशेदपुर, रांची को पार कर कुडू तक पहुंच चुका था. इसी बीच लोहरदगा एसपी प्रियदर्शी आलोक को मामले की सूचना मिली. एसपी के निर्देश पर कुडू थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान लगाया. जांच के क्रम में एक 12 चक्का ट्रक में 800 किलो गांजा को पकड़ा गया. जिसकी कीमत लगभग 32 लाख रुपए बताई जा रही हैं. साथ ही ट्रक को स्कॉट कर रहे एक स्कार्पियो वाहन को भी जब्त किया गया.
मामले में चार लोग गिरफ्तार
पुलिस की टीम ने स्कॉर्पियो में सवार 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है. फिलहाल पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. नारकोटिक्स बिहार की टीम के पहुंचने के बाद ही मामले में कोई भी बयान दे सकती है.