हजारीबाग: झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना 40वां स्थापना दिवस मना रहा है, लेकिन वह उत्साह जो कार्यकर्ताओं में दिखनी चाहिए वह नहीं दिख रही है. बहुत ही शौक से जेएमएम हजारीबाग में अपना स्थापना दिवस बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन केंद्रीय स्तर के नेता के नहीं आने के कारण उत्साह में कमी देखने को मिली.
हजारीबाग में झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना 40वां स्थापना दिवस मनाया, जिसके जरिए पार्टी ने अपनी योजना कार्यकर्ताओं को बताया. साथ ही साथ इस कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी लोकसभा और विधानसभा में कार्यकर्ताओं को एकजुट करना भी था. जहां कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की कोशिश की गई, लेकिन अधिकांश कुर्सियां खाली रह गई. कहा जाए तो कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे ही नहीं और नेताओं ने अपना भाषण देकर व्यवहारिकता निभाया.
हजारीबाग के इस कार्यक्रम में हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन को आना था, लेकिन हेमंत सोरेन किसी बैठक में व्यस्त होने के कारण नहीं पहुंचे और शिबू सोरेन बीमार है. इस बात की जानकारी जेएमएम नेता ने दिया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम के जरिए कार्यकर्ताओं को एकजुट करना है. जब उनसे पुछा गया कि आखिर नेता क्यों नहीं आए उन्होंने जवाब भी दिया. साथ ही कहा कि उनके नहीं आने के बाद भी कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी नहीं है.