देवघर: जिला पुलिस को इस महीने दोहरी कामयाबी मिली है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अबतक 19 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से भारी संख्या में साइबर क्राइम में उपयोग मोबाइल, लैपटॉप सहित नगदी और अन्य सामान बरामद किया गया है.
वहीं, रविवार को देवघर पुलिस ने जिले के पथरडा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव से गुप्त सूचना के आधार पर 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जो कि लोगों को फोन कर बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बन अपने बातों में फंसाकर ओटीपी प्राप्त कर पैसे की अवैध निकासी का काम करता था. जिसको रविवार अहले सुबह छापेमारी कर दबोचा गया है. इनके पास से 20 मोबाइल, 23 सिम कार्ड, 13 एटीएम, 1 लैपटॉप, 1 कार, 1 बाइक, 38 हजार नगद, चेकबुक सहित साइबर में इस्तेमाल कई सामनों को भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-देवघरः बेलपत्र समाज की हुई बैठक, बेलपत्र प्रदर्शनी को और भव्य बनाने की तैयारी
बहरहाल, जानकारी देते हुए देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लोग अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दे, क्योंकि आजकल के टीनएजर्स भी इस साइबर के दल-दल में जा रहे है क्योंकि कम समय मे ज्यादा पैसा कमाने का लोभ में अपराधी बन रहे है. ऐसे में लोगों को जागरूक होना जरूरी है.