हजारीबागः वंदे भारत अभियान के तहत जिले में 18 प्रवासी कुवैत से वापस आए हैं. इन सभी को खुद के खर्चें से हजारीबाग के दो होटलों में सात दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. पदाधिकारी ने बताया कि यह सभी लोगों में से कुछ छात्र हैं और कुछ लोग कुवैत में जाकर नौकरी कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित हुआ चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो, माहवारी को लेकर किया जागरुक
सात दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन
कुवैत से गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद 18 प्रवासियों को बस से हजारीबाग लाया गया है. लाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी और डॉक्टरों की टीम ने इनकी प्रारंभिक जांच की. साथ ही डॉक्टरों ने इनसे यह भी जाना कि इन्हें बदन में दर्द, खांसी, जुखाम तो नहीं है या फिर यह ब्लड प्रेशर या फिर मधुमेह के शिकार तो नहीं है. इन सारी जानकारी लेने के बाद इन्हें सात दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी होने के बाग दोबारा से सभी का टेस्ट किया जाएगा. टेस्ट के बाद अगर ये पॉजिटिव आएं तो इन्हें कोविड वार्ड में भर्ती किया जाएगा. विगत कई दिनों से हजारीबाग में विदेश में रह रहे प्रवासियों को अभियान के तहत लाया जा रहा है. इसमें वैसे भी लोग हैं जिन का घर दूसरे जिले में है.