पलामू: जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हर दिन करोना जांच किट के माध्यम से की जा रही है. हर दिन अस्पताल में आने वाले मरीजों की जांच की जाती है. सोमवार को 105 लोगों ने कोरोना जांच कराया, जिसमें चार लोगों का रिपोर्ट पॉजीटिव पाया गया है. उन्हें कोविड केयर सेंटर चौकड़ी भेज दिया गया है. संक्रमितों में एक स्वास्थ्य सहिया और उनका पुत्र भी शामिल है.
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर में आने वाले सभी मरीजों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिन चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनमें एक व्यक्ति गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत सुंडिपुर गांव का निवासी है. डॉ अशोक कुमार ने आम लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करने और शारीरिक दूरी रखने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई उपाय नहीं है.
ये भी पढ़े- रांचीः लोअर बाजार थाना क्षेत्र में फायरिंग, एक शख्स घायल
उन्होंने कहा कि लोगों की लापरवाही से संक्रमण बढ़ने का खतरा अधिक है. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. सावधानी अपनाने की जरूरत है. उन्होंने आम लोगों से सावधानी अपनाकर कोरोना को हराने की अपील की है.