ETV Bharat / state

रांची में एक और आत्महत्या, होटल मालिक के बेटे ने की खुदकुशी - रांची में आत्महत्या

Hotel businessman son commits suicide in Ranchi
Hotel businessman son commits suicide in Ranchi
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 7:07 PM IST

16:07 July 10

रांची में एक और आत्महत्या, होटल मालिक के बेटे ने की खुदकुशी

रांची: राजधानी रांची के नामी मिठाई दुकानों में शुमार राजस्थान स्वीट्स के मालिक सुरेश शर्मा के छोटे बेटे कौशल शर्मा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मामले की जानकारी मिलते ही लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी गई. हालांकि अभी तक सुसाइड की वजह का पता नहीं चल पाया है. यह भी जानकारी मिली है कि आत्महत्या करने वाला युवक डिप्रेशन में चल रहा था. 

क्या है पूरा मामला 

रांची के लालपुर थाना क्षेत्र जेसी रोड में रहने वाले 36 वर्षीय कौशल शर्मा ने अपने ही घर मे कमरे में शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी हुई. जांच के क्रम में पुलिस को अभी तक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार कौशल शर्मा हाल के दिनों में डिप्रेशन में चल रहा था, इसे लेकर उसका इलाज भी करवाया जा रहा था.

लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान पर आत्महत्या के मामले को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव मौके पर पहुंची लालपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स अस्पताल भेज दिया. लालपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक सुसाइड की वजह का पता नहीं चल पाया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. 

16:07 July 10

रांची में एक और आत्महत्या, होटल मालिक के बेटे ने की खुदकुशी

रांची: राजधानी रांची के नामी मिठाई दुकानों में शुमार राजस्थान स्वीट्स के मालिक सुरेश शर्मा के छोटे बेटे कौशल शर्मा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मामले की जानकारी मिलते ही लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी गई. हालांकि अभी तक सुसाइड की वजह का पता नहीं चल पाया है. यह भी जानकारी मिली है कि आत्महत्या करने वाला युवक डिप्रेशन में चल रहा था. 

क्या है पूरा मामला 

रांची के लालपुर थाना क्षेत्र जेसी रोड में रहने वाले 36 वर्षीय कौशल शर्मा ने अपने ही घर मे कमरे में शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी हुई. जांच के क्रम में पुलिस को अभी तक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार कौशल शर्मा हाल के दिनों में डिप्रेशन में चल रहा था, इसे लेकर उसका इलाज भी करवाया जा रहा था.

लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान पर आत्महत्या के मामले को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव मौके पर पहुंची लालपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स अस्पताल भेज दिया. लालपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक सुसाइड की वजह का पता नहीं चल पाया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. 

Last Updated : Jul 10, 2020, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.