ETV Bharat / bharat

बाइडेन, गुतारेस सहित दुनिया भर के नेताओं ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक जताया - महारानी एलिजाबेथ द्वितीय निधन शोक व्यक्त

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर दुनिया भर के नेताओं ने शोक जताया और उन्हें 'सहृदय' महारानी बताते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महारानी के निधन पर दुख व्यक्त किया.

World leaders including Biden, Guterres mourn the death of Queen Elizabeth II
बाइडेन, गुतारेस सहित दुनिया भर के नेताओं ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक जताया
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 8:36 AM IST

Updated : Sep 9, 2022, 2:38 PM IST

वाशिंगटन/लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर बृहस्पतिवार को दुनिया भर के नेताओं ने शोक जताया और उन्हें 'सहृदय' महारानी बताते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 1982 में महारानी के साथ अपनी पहली मुलाकात और 2021 में ब्रिटेन यात्रा के दौरान महारानी की मेजबानी को याद किया.

बाइडन ने कहा, 'उन्होंने अपनी हाजिरजवाबी से हमें प्रभावित किया, दयालुता से हमारा दिल जीत लिया और खुले दिल से अपने अनुभव हमारे साथ बांटे. 9/11 के बाद हमारे सबसे बुरे वक्त में वह अमेरिका के साथ एकजुट होकर खड़ी रहीं, उन्होंने हमें याद दिलाया कि 'तकलीफ वह कीमत है जो हम प्यार के लिए चुकाते हैं.' वहीं, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ले कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से वह बहुत दुखी हैं.

उन्होंने महारानी के परिवार, ब्रिटेन की सरकार, जनता के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा, 'ब्रिटेन की सबसे ज्यादा उम्र की और देश पर सबसे लंबा शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को दुनिया भर में उनके दया भाव, गरिमा और समर्पण के लिए जाना जाता है. दशकों की उनकी मौजूदगी को देखा जा सकता है, फिर चाहे पर अफ्रीका और एशिया से औपनिवेशिक शासन का खात्मा हो या फिर राष्ट्रमंडल देशों का विकास.'

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन की राजगद्दी पर बैठने वाले सबसे अधिक उम्र के राजा होंगे 73 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता की प्रतिमूर्ति रहीं और उनके साथ 2015 तथा 2018 में हुई यादगार मुलाकातों को याद किया. मोदी ने कहा, 'मैं उनकी गर्मजोशी और उदारता को कभी नहीं भूल सकता हूं. एक भेंट के दौरान उन्होंने मुझे वह रुमाल दिखाया जो उनके विवाह के अवसर पर महात्मा गांधी ने उन्हें भेंट किया था. उनके इस व्यवहार को सदा पसंद करता हूं.'

  • I had memorable meetings with Her Majesty Queen Elizabeth II during my UK visits in 2015 and 2018. I will never forget her warmth and kindness. During one of the meetings she showed me the handkerchief Mahatma Gandhi gifted her on her wedding. I will always cherish that gesture. pic.twitter.com/3aACbxhLgC

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक कद्दावर शख्सियत के रूप में सदैव याद रखा जाएगा. वह सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता की प्रतिमूर्ति थीं. उनके निधन से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं.' फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने श्रद्धांजलि देने हुए कहा कि महारानी 'दयालु शासक' थीं और ‘फ्रांस की मित्र थीं.'

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन की महारानी बनीं कैमिला, लेकिन कोई अधिकार नहीं मिला

मैक्रों ने कहा, 'महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटिश राष्ट्र की निरंतरता और एकता को 70 साल से ज्यादा समय तक बनाए रखा. मैं उन्हें फ्रांस की मित्र, एक दयालु महारानी, जिन्होंने अपने देश और अपनी सदी पर अमिट छाप छोड़ी है, के रूप में याद करता हूं.' जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्ज ने महारानी को 'लाखों लोगों के लिए आदर्श और प्रेरणा स्रोत बताया.'

  • Her Majesty Queen Elizabeth II embodied the British nation’s continuity and unity for over 70 years. I remember her as a friend of France, a kind-hearted queen who has left a lasting impression on her country and her century.

    — Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) September 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

उन्होंने दूसरे विश्वयुद्ध की त्रासदी के बाद ब्रिटेन और जर्मनी के बीच संबंधों को सुधारने में उनकी भूमिका की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उनकी हंसने-हंसाने की आदत को भी याद किया जाएगा. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 'दुनिया में उनके सबसे पसंदीदा लोगों में से एक थीं.'

  • My thoughts, and the thoughts of Canadians across the country, are with Her Majesty Queen Elizabeth II at this time. We’re wishing her well, and sending our best to the Royal Family.

    — Justin Trudeau (@JustinTrudeau) September 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जीवन की 10 अहम बातें

उन्होंने कहा, 'वह हमेशा/लगातार हम सभी के जीवन का हिस्सा थीं... कनाडा के लोगों के प्रति उनकी सेवा हमेशा हमारे देश के इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा. मैं उन्हें बहुत याद करूंगा.' संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि मुश्किल वक्त में महारानी का दृढ नेतृत्व दुनिया भर के लोगों के लिए स्थिरता और मुश्किलों का सामना करने की ताकत देने वाला बल बना.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी उनके निधन पर दुख जताया.

(एजेंसी)

वाशिंगटन/लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर बृहस्पतिवार को दुनिया भर के नेताओं ने शोक जताया और उन्हें 'सहृदय' महारानी बताते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 1982 में महारानी के साथ अपनी पहली मुलाकात और 2021 में ब्रिटेन यात्रा के दौरान महारानी की मेजबानी को याद किया.

बाइडन ने कहा, 'उन्होंने अपनी हाजिरजवाबी से हमें प्रभावित किया, दयालुता से हमारा दिल जीत लिया और खुले दिल से अपने अनुभव हमारे साथ बांटे. 9/11 के बाद हमारे सबसे बुरे वक्त में वह अमेरिका के साथ एकजुट होकर खड़ी रहीं, उन्होंने हमें याद दिलाया कि 'तकलीफ वह कीमत है जो हम प्यार के लिए चुकाते हैं.' वहीं, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ले कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से वह बहुत दुखी हैं.

उन्होंने महारानी के परिवार, ब्रिटेन की सरकार, जनता के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा, 'ब्रिटेन की सबसे ज्यादा उम्र की और देश पर सबसे लंबा शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को दुनिया भर में उनके दया भाव, गरिमा और समर्पण के लिए जाना जाता है. दशकों की उनकी मौजूदगी को देखा जा सकता है, फिर चाहे पर अफ्रीका और एशिया से औपनिवेशिक शासन का खात्मा हो या फिर राष्ट्रमंडल देशों का विकास.'

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन की राजगद्दी पर बैठने वाले सबसे अधिक उम्र के राजा होंगे 73 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता की प्रतिमूर्ति रहीं और उनके साथ 2015 तथा 2018 में हुई यादगार मुलाकातों को याद किया. मोदी ने कहा, 'मैं उनकी गर्मजोशी और उदारता को कभी नहीं भूल सकता हूं. एक भेंट के दौरान उन्होंने मुझे वह रुमाल दिखाया जो उनके विवाह के अवसर पर महात्मा गांधी ने उन्हें भेंट किया था. उनके इस व्यवहार को सदा पसंद करता हूं.'

  • I had memorable meetings with Her Majesty Queen Elizabeth II during my UK visits in 2015 and 2018. I will never forget her warmth and kindness. During one of the meetings she showed me the handkerchief Mahatma Gandhi gifted her on her wedding. I will always cherish that gesture. pic.twitter.com/3aACbxhLgC

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक कद्दावर शख्सियत के रूप में सदैव याद रखा जाएगा. वह सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता की प्रतिमूर्ति थीं. उनके निधन से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं.' फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने श्रद्धांजलि देने हुए कहा कि महारानी 'दयालु शासक' थीं और ‘फ्रांस की मित्र थीं.'

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन की महारानी बनीं कैमिला, लेकिन कोई अधिकार नहीं मिला

मैक्रों ने कहा, 'महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटिश राष्ट्र की निरंतरता और एकता को 70 साल से ज्यादा समय तक बनाए रखा. मैं उन्हें फ्रांस की मित्र, एक दयालु महारानी, जिन्होंने अपने देश और अपनी सदी पर अमिट छाप छोड़ी है, के रूप में याद करता हूं.' जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्ज ने महारानी को 'लाखों लोगों के लिए आदर्श और प्रेरणा स्रोत बताया.'

  • Her Majesty Queen Elizabeth II embodied the British nation’s continuity and unity for over 70 years. I remember her as a friend of France, a kind-hearted queen who has left a lasting impression on her country and her century.

    — Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) September 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

उन्होंने दूसरे विश्वयुद्ध की त्रासदी के बाद ब्रिटेन और जर्मनी के बीच संबंधों को सुधारने में उनकी भूमिका की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उनकी हंसने-हंसाने की आदत को भी याद किया जाएगा. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 'दुनिया में उनके सबसे पसंदीदा लोगों में से एक थीं.'

  • My thoughts, and the thoughts of Canadians across the country, are with Her Majesty Queen Elizabeth II at this time. We’re wishing her well, and sending our best to the Royal Family.

    — Justin Trudeau (@JustinTrudeau) September 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जीवन की 10 अहम बातें

उन्होंने कहा, 'वह हमेशा/लगातार हम सभी के जीवन का हिस्सा थीं... कनाडा के लोगों के प्रति उनकी सेवा हमेशा हमारे देश के इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा. मैं उन्हें बहुत याद करूंगा.' संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि मुश्किल वक्त में महारानी का दृढ नेतृत्व दुनिया भर के लोगों के लिए स्थिरता और मुश्किलों का सामना करने की ताकत देने वाला बल बना.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी उनके निधन पर दुख जताया.

(एजेंसी)

Last Updated : Sep 9, 2022, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.