नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम बढ़ने जारी है. फिलहाल इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists) के अनुसार आज से उत्तर पश्चिम भारत में घने कोहरे और शीतलहर की स्थिति का एक नया दौर जारी रहने की संभावना है. तापमान में 4 से 6 डिग्री का गिरावट हो सकता है.
आमतौर पर हर साल 14 जनवरी के बाद ठंड कम होने लगती है. लेकिन इस बार 15 से 18 जनवरी के बीच ठंड का पीक होगा. मौसम विभाग के अनुसार 15 से 18 जनवरी के बीच राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश में शीत लहर की चलने की संभावना है. मौसम कार्यालय ने शनिवार को अपने बुलेटिन में अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट की भविष्यवाणी की है.
इस दौरान सुबह और शाम के समय घने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर मध्य प्रदेश, असम, मेघालय में घने कोहरे की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रात और सुबह के समय अलग-अलग कुछ हिस्सों में घने कोहरे की भविष्यवाणी की गई है.
ये भी पढ़ें- Daily Rashifal 15 January : कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल
अगले पांच दिनों के दौरान बिहार के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. अगले चार दिनों के दौरान जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अगले दो दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर मध्य प्रदेश, असम और मेघालय और त्रिपुरा में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
कैसा रहा मौसम: राजस्थान के कुछ हिस्सों में शनिवार को न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, माइनस 3.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ फतेहपुर सबसे ठंडा रहा है, इसके बाद चूरू माइनस 0.7 डिग्री और बीकानेर का तापमान 1.1 डिग्री रहा है.
मौसम विभाग ने बीकानेर, चूरू, गंगानगर, सीकर और पिलानी में शीतलहर की चेतावनी जारी की. वहीं, जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में जहां पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम की पहली बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शुष्क और आमतौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है.