नई दिल्ली : विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण राज्य सभा की कार्यवाही (Rajya Sabha Proceedings) लगातार बाधित होने को लेकर सभापति एम वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने सदन में कहा 'हम दिन पर दिन असहाय होते जा रहे हैं.' उन्होंने कहा कि शून्यकाल और विशेष उल्लेख के जरिये, जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने की अनुमति दी जाती है लेकिन 'सदन में कामकाज नहीं हो पा रहा है... सदस्यों को अवसर नहीं मिल पा रहा है.'
गौरतलब है कि पेगासस जासूसी (Pegasus Snooping), तीन कृषि कानूनों सहित विभिन्न मुद्रों पर सदन में लगातार हंगामा होने की वजह से संसद के मानसून सत्र की पिछले सप्ताह शुरुआत होने के बाद से अब तक, कोविड महामारी के प्रबंधन पर चार घंटे की चर्चा के अलावा अन्य कोई कामकाज नहीं हो पाया है. आज भी हंगामे की वजह से उच्च सदन की कार्यवाही बाधित हुई और शून्यकाल नहीं चल पाया.
सोमवार को हंगामा कर रहे सदस्यों को शांत करने का प्रयास कर रहे सभापति वेंकैया नायडू (Chairman Venkaiah Naidu) ने कहा 'हम दिन पर दिन असहाय होते जा रहे हैं.' उन्होंने कहा 'हम असहाय हो रहे हैं. लोगों को पता चलना चाहिए कि कौन कौन से महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने की मंजूरी दी गई है. सदस्य मौजूद हैं, वे अपनी बात कहना चाहते हैं लेकिन कुछ लोग उन्हें बोलने नहीं दे रहे हैं.'
यह भी पढ़ें- मानसून सत्र का 5वां दिन, संसद के दोनों सदनों में हंगामा, कार्यवाही स्थगित
इसके बाद सभापति ने शून्यकाल और विशेष उल्लेख के जरिये उठाये जाने वाले उन मुद्दों का उल्लेख किया जिन्हें आसन की ओर से सदन में उठाने की अनुमति दी गयी थी तथा संबंधित सदस्य भी सदन में उपस्थित थे किंतु सदन में चल रहे हंगामे के कारण उन मुद्दों को नहीं उठाया जा सका.
(पीटीआई-भाषा)