रांची: अमेरिका ने गुरुवार को रांची में चल रहे एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में शानदार जीत हासिल कर पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है. पहले सेमीफाइनल मैच में अमेरिका ने जापान की टीम को हराकर ओलंपिक का टिकट पक्का कर लिया.
जापान को 2-1 से हराया: FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में अमेरिका ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और ओलंपिक में अपनी जगह पक्की कर ली. एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल मैच में अमेरिका ने जापान को 2-1 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और 2024 पेरिस ओलंपिक में अपनी जगह पक्की कर ली. अमेरिका की ओर से हॉफमैन एशले और टैमर एबिगेल ने एक-एक गोल किया. वहीं जापान के लिए एकमात्र गोल शिमादा अमीरू ने किया.
प्लेयर ऑफ द मैच: सेसा एशले (यूएसए)
बता दें कि एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में टॉप तीन में पहुंचने वाली टीमें पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी. फाइनल में पहुंचते के साथ ही अमेरिका ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं जापान की टीम के पास अभी भी एक मौका बचा हुआ है.
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल भारत और जर्मनी के बीच खेला जाने वाला है. इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वो टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच जाएगी. साथ ही वह टीम पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं जो टीम इस सेमी फाइनल मुकाबले में हारेगी, वह तीसरे स्थान के लिए जापान की टीम से भिड़ेगी. फिर इन दोनों में जो भी टीम जीतेगी, वह टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेगी.
यह भी पढ़ें: FIH Olympic Qualifiers 2024: ओलंपिक का टिकट फाइनल करने मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम
यह भी पढ़ें: एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के लिए खिलाड़ी खूब बहा रहे पसीना, शुरू हुआ प्रैक्टिस मैच