ETV Bharat / bharat

Drug Trafficking: ग्रेटर नोएडा में पकड़ी गई 200 करोड़ के ड्रग की खेप, UP की अब तक की सबसे बड़ी खेप - नोएडा के सूरजपुर में ड्रग्‍स की फैक्‍ट्री

ग्रेटर नोएडा में बुधवार को उत्तर प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी ड्रग की खेप बरामद की गई है. संयुक्त टीमों ने 200 करोड़ की ड्रग्स के साथ 9 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अफ्रीकी मूल के हैं. इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में ड्रग्‍स की फैक्‍ट्री भी पकड़ी गई है.

fd
df
author img

By

Published : May 17, 2023, 6:56 PM IST

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है. इसके साथ ही लगभग 100 करोड़ रुपये की नारकोटिक्स प्रयोगशाला भी बरामद की गई है. पुलिस ने 9 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में ड्रग्स माफिया के खिलाफ यह अब तक का सबसे बड़ा एक्शन है. इसमें लगभग 200 करोड़ रुपए की नारकोटिक्स एमडीएमए मेथ्स है. इसके अलावा भारी मात्रा में केमिकल और रॉ मेटेरियल बरामद किया गया, जिससे लगभग 100 करोड़ रुपए की नारकोटिक्स बन सकती है.

पुलिस ने सूरजपुर थाना क्षेत्र के मकान में छापा मारकर ड्रग्स बनाने की लैब से भारी मात्रा में सामान बरामद किया है. थाना बीटा 2 पुलिस ने तीन अफ्रीकी नागरिकों को डाढ़ा गोल चक्कर से एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया और लैब से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया.

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि भारी मात्रा में 40 किलो मेथाफीटा माइन ड्रग्स बरामद की गई है. इसके तैयार हो जाने पर इसकी कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए है. इसके साथ ही 9 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया कि यह गिरोह संरक्षक की सप्लाई भारत सहित अन्य देशों को भी करते थे और क्रिप्टोकरंसी सहित अनेक माध्यमों से धन अर्जित करते थे.

इसे भी पढ़ें: चोरी के आरोप में नाबालिग की पीट-पीट कर हत्या, गुस्साए परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम

इतनी भारी मात्रा में यहां पर ड्रेस मिलने के बाद पुलिस इनके नेटवर्क की तलाश में जुट गई है. साथ ही भारतीयों के बिना यह नेटवर्क चलाना असंभव है. इस ग्रुप में कितने भारतीय जुड़े हुए हैं. इसकी अभी पुलिस जांच कर रही है. इनके पास से भारी मात्रा में मिले सामान से इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के अलावा कितने स्थानों पर इस प्रकार का कार्य किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Campaign Against Drug Smugglers: छोटे नशा तस्कर बने पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द, अब धरपकड़ के लिए चलेगा अभियान

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है. इसके साथ ही लगभग 100 करोड़ रुपये की नारकोटिक्स प्रयोगशाला भी बरामद की गई है. पुलिस ने 9 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में ड्रग्स माफिया के खिलाफ यह अब तक का सबसे बड़ा एक्शन है. इसमें लगभग 200 करोड़ रुपए की नारकोटिक्स एमडीएमए मेथ्स है. इसके अलावा भारी मात्रा में केमिकल और रॉ मेटेरियल बरामद किया गया, जिससे लगभग 100 करोड़ रुपए की नारकोटिक्स बन सकती है.

पुलिस ने सूरजपुर थाना क्षेत्र के मकान में छापा मारकर ड्रग्स बनाने की लैब से भारी मात्रा में सामान बरामद किया है. थाना बीटा 2 पुलिस ने तीन अफ्रीकी नागरिकों को डाढ़ा गोल चक्कर से एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया और लैब से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया.

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि भारी मात्रा में 40 किलो मेथाफीटा माइन ड्रग्स बरामद की गई है. इसके तैयार हो जाने पर इसकी कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए है. इसके साथ ही 9 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया कि यह गिरोह संरक्षक की सप्लाई भारत सहित अन्य देशों को भी करते थे और क्रिप्टोकरंसी सहित अनेक माध्यमों से धन अर्जित करते थे.

इसे भी पढ़ें: चोरी के आरोप में नाबालिग की पीट-पीट कर हत्या, गुस्साए परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम

इतनी भारी मात्रा में यहां पर ड्रेस मिलने के बाद पुलिस इनके नेटवर्क की तलाश में जुट गई है. साथ ही भारतीयों के बिना यह नेटवर्क चलाना असंभव है. इस ग्रुप में कितने भारतीय जुड़े हुए हैं. इसकी अभी पुलिस जांच कर रही है. इनके पास से भारी मात्रा में मिले सामान से इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के अलावा कितने स्थानों पर इस प्रकार का कार्य किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Campaign Against Drug Smugglers: छोटे नशा तस्कर बने पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द, अब धरपकड़ के लिए चलेगा अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.