गिरिडीह: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक गिरिडीह में हुई. जिसमें पार्टी नेता सह केंद्रीय खाद प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार और लालू यादव से लेकर पूरे विपक्ष पर खूब हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी वर्ग की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं.
पीएम पद की वैकेंसी नहीं: पशुपति कुमार पारस ने कहा कि अभी पीएम की कुर्सी के लिए कोई वैकेंसी नहीं है और नरेंद्र भाई मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कई नेता पीएम बनने का सपना देख रहे हैं. यह सपना ही रह जाएगा. लालू यादव पर मंत्री पारस ने कहा कि वे खुद जमानत पर हैं और उनकी बातों का कोई महत्व नहीं है.
विपक्ष में एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति: उन्होंने कहा कि एक कहावत है एक अनार सौ बीमार. यह कहावत विपक्ष पर चरितार्थ हो रही है. पटना में विपक्ष के कई मुख्यमंत्री और विपक्षी पार्टी के नेताओं ने बैठक की. इस बैठक में मौजूद कई मुख्यमंत्री खुद ही पीएम बनने का सपना देख रहे हैं. विपक्ष के नेता अपने राज्य में दूसरे को घुसने देना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी लोकसभा सीट पर एनडीए की जीत होगी.
मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र गंभीर: मणिपुर हिंसा पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले पर गंभीर है और यही कारण है कि केंद्रीय गृह मंत्री खुद जाकर मणिपुर में कैंप कर चुके हैं. इससे पहले केद्रीय मंत्री पारस का स्वागत लोजपा नेता राजकुमार राज समेत अन्य नेता ने किया. इस दौरान संगठन मजबूती समेत कई मुद्दे पर चर्चा की गई.