ETV Bharat / bharat

Uttarakhand: पर्यटकों से भरी कार ढेला नदी में बही, 9 लोगों की मौत - नैनीताल न्यूज

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में एक दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ढेला नदी में पर्यटकों से भरी कार बह गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, एक महिला को सकुशल बचा लिया गया है. सभी शव बरामद कर लिए गये हैं.

Ramnagar Accident News
रामनगर में पर्यटकों से भरी कार ढेला नदी में बही
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 8:09 AM IST

Updated : Jul 8, 2022, 2:17 PM IST

रामनगर (उत्तराखंड): नैनीताल जिले के रामनगर में एक दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, एक युवती को सकुशल बचा लिया गया है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में कुल 10 लोग सवार थे, जिसमें से एक युवती को सकुशल बचा लिया गया है. ये सभी लोग ढेला रामनगर स्थित रिसॉर्ट में प्रवास कर लौट रहे थे. सुबह करीब 5:45 बजे पर्यटक ढेला नदी के रास्ते पर पहुंचे ही थे कि नदी में आए तेज बहाव में उनकी कार बह गई.

घटनास्थल से सभी 9 शव बरामद हो चुके हैं. इस कार में कुल 10 लोग सवार थे. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंजाब के कुछ पर्यटक भी सवार थे. स्थानीय लोगों ने प्रशासन के साथ तत्परता दिखाते हुए एक युवती को सकुशल बचा लिया है. इसके बाद जिला प्रशासन मौके पर राहत-बचाव कार्यों में जुटा रहा.
पढ़ें: उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी

एसडीएम ने क्या कहा: एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि हादसे में 3 पुरुष और 6 महिलाओं की मौत हुई है. तीनों पुरुष पटियाला पंजाब के थे. दो महिलाएं रामनगर की रहने वाली थीं. एसडीएम ने कहा कि बाकी चीजें जांच के बाद ही सामने आ पाएंगी. गौरव चटवाल ने बताया कि हादसे का कारण कार का तेज रफ्तार में होना सामने आया है.

Ramnagar Accident News
मौके पर राहत-बचाव की तस्वीरें.

प्रत्यक्षदर्शी की बात सुनिए: उधर, इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी का बयान भी सामने आया है. प्रत्यक्षदर्शी ब्रह्मपाल का कहना है कि उन्होंने कार सवार पर्यटकों को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वो लोग नहीं माने, जिसके बाद इतना बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई.

सबसे पहले ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ईटीवी भारत.
  1. रामनगर हादसे में मारे गए लोगों के नाम: पवन जैकब पुत्र सुरजीत जैकब निवासी भीमनगर सफाबादी गेट झुगिया पटियाला पंजाब.
  2. संगीता तमांग उर्फ माही पुत्री नारायण तमांग निवासी कल्लू मोहल्ला गढ़ी ईस्ट ऑफ कैलाश नई दिल्ली.
  3. कविता पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी गुरु अंगद देव कॉलोनी राजपुरा पटियाला.
  4. पिंकी कुमारी उर्फ शकीना पत्नी देवेंद्र साहनी निवासी फ्लैट नंबर 502 बी ओमेक्स फॉरेस्ट सेक्टर 93बी नोएडा जीबी नगर.
  5. अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी चालान पट्टी भवानीगढ़ संगरूर पंजाब.
  6. जान्ह्वी उर्फ सपना केयर ऑफ बलविंदर सिंह निवासी ग्राम इंद्रपुरा पटियाला पंजाब.
  7. हिना निवासी अमनवाला NGD रिसर्च फाउंडेशन सुभाष विहार भजनपुरा दिल्ली.
  8. आशिया पत्नी मोहम्मद उमर निवासी कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर. हाल पता- फरीनगर ठाकुरद्वारा.
  9. एक व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है.

नाजिया बाल-बाल बचीं: रामनगर की ढेला नदी में जो अर्टिगा कार हादसे का शिकार हुई उसमें नाजिया भी सवार थी. नाजिया (पत्नी शाहने आलम निवासी कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर, हाल निवास फरीनगर ठाकुरद्वारा काशीपुर( खुशकिस्मत रही कि इस हादसे में उनकी जान बच गई है. नाजिया का इलाज चल रहा है.

रामनगर (उत्तराखंड): नैनीताल जिले के रामनगर में एक दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, एक युवती को सकुशल बचा लिया गया है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में कुल 10 लोग सवार थे, जिसमें से एक युवती को सकुशल बचा लिया गया है. ये सभी लोग ढेला रामनगर स्थित रिसॉर्ट में प्रवास कर लौट रहे थे. सुबह करीब 5:45 बजे पर्यटक ढेला नदी के रास्ते पर पहुंचे ही थे कि नदी में आए तेज बहाव में उनकी कार बह गई.

घटनास्थल से सभी 9 शव बरामद हो चुके हैं. इस कार में कुल 10 लोग सवार थे. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंजाब के कुछ पर्यटक भी सवार थे. स्थानीय लोगों ने प्रशासन के साथ तत्परता दिखाते हुए एक युवती को सकुशल बचा लिया है. इसके बाद जिला प्रशासन मौके पर राहत-बचाव कार्यों में जुटा रहा.
पढ़ें: उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी

एसडीएम ने क्या कहा: एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि हादसे में 3 पुरुष और 6 महिलाओं की मौत हुई है. तीनों पुरुष पटियाला पंजाब के थे. दो महिलाएं रामनगर की रहने वाली थीं. एसडीएम ने कहा कि बाकी चीजें जांच के बाद ही सामने आ पाएंगी. गौरव चटवाल ने बताया कि हादसे का कारण कार का तेज रफ्तार में होना सामने आया है.

Ramnagar Accident News
मौके पर राहत-बचाव की तस्वीरें.

प्रत्यक्षदर्शी की बात सुनिए: उधर, इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी का बयान भी सामने आया है. प्रत्यक्षदर्शी ब्रह्मपाल का कहना है कि उन्होंने कार सवार पर्यटकों को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वो लोग नहीं माने, जिसके बाद इतना बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई.

सबसे पहले ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ईटीवी भारत.
  1. रामनगर हादसे में मारे गए लोगों के नाम: पवन जैकब पुत्र सुरजीत जैकब निवासी भीमनगर सफाबादी गेट झुगिया पटियाला पंजाब.
  2. संगीता तमांग उर्फ माही पुत्री नारायण तमांग निवासी कल्लू मोहल्ला गढ़ी ईस्ट ऑफ कैलाश नई दिल्ली.
  3. कविता पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी गुरु अंगद देव कॉलोनी राजपुरा पटियाला.
  4. पिंकी कुमारी उर्फ शकीना पत्नी देवेंद्र साहनी निवासी फ्लैट नंबर 502 बी ओमेक्स फॉरेस्ट सेक्टर 93बी नोएडा जीबी नगर.
  5. अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी चालान पट्टी भवानीगढ़ संगरूर पंजाब.
  6. जान्ह्वी उर्फ सपना केयर ऑफ बलविंदर सिंह निवासी ग्राम इंद्रपुरा पटियाला पंजाब.
  7. हिना निवासी अमनवाला NGD रिसर्च फाउंडेशन सुभाष विहार भजनपुरा दिल्ली.
  8. आशिया पत्नी मोहम्मद उमर निवासी कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर. हाल पता- फरीनगर ठाकुरद्वारा.
  9. एक व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है.

नाजिया बाल-बाल बचीं: रामनगर की ढेला नदी में जो अर्टिगा कार हादसे का शिकार हुई उसमें नाजिया भी सवार थी. नाजिया (पत्नी शाहने आलम निवासी कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर, हाल निवास फरीनगर ठाकुरद्वारा काशीपुर( खुशकिस्मत रही कि इस हादसे में उनकी जान बच गई है. नाजिया का इलाज चल रहा है.

Last Updated : Jul 8, 2022, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.