तुमकुरु: हाल ही में वायरल हुए ऑडियो में आवाज मेरी है. वह ऑडियो बहुत पुराना है. मुझे याद नहीं कि मैं कब बोला था. कानून मंत्री जे सी मधुस्वामी ने कहा कि मैं अपनी सरकार और मंत्रियों का सम्मान करता हूं. जिले के चिक्कनायकनहल्ली के जेसी पुरा में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक गुमनाम व्यक्ति ने मुझे उकसाया था.
तो मैंने कहा कि हम मैनेज कर रहे हैं. हालांकि, बिना जाने किसी कॉल को रिकॉर्ड करना भी एक अपराध है. इसलिए मैं उस वीडियो को प्रसारित करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करूंगा. उन्होंने मीडिया से अज्ञात व्यक्ति का रिकॉर्ड देने को कहा. मेरे खिलाफ किसी ने साजिश नहीं की.
मैं किसी को दोष नहीं दे सकता. मैं सीएम को पहले ही स्पष्ट कर चुका हूं. इस्तीफा देने की बात नहीं है. अगर सीएम इस्तीफा मांगेंगे तो मैं दे दूंगा. मैंने मंत्री सोमशेखर के बारे में सम्मानपूर्वक बात की है. सरकार अच्छा काम कर रही है. सरकार पर कोई शक नहीं है. सीएम बोम्मई अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है और न ही कैबिनेट में फेरबदल किया जाएगा.
गौरतलब है कि कर्नाटक के विधि और संसदीय कार्य मंत्री जे सी मधुस्वामी के इस कथित बयान पर उनके कुछ कैबिनेट सहयोगियों ने भी आलोचना की है कि सरकार काम नहीं कर रही, हम किसी तरह संभाल रहे हैं. मधुस्वामी और चन्नापटना के सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर के बीच फोन पर हुई एक बातचीत शनिवार को सामने आई.