ETV Bharat / bharat

बजट 2023-24 : सीतारमण ने उद्योगों के प्रमुखों, विशेषज्ञों के साथ की पहली बैठक - सीतारमण बजट पूर्व बैठकें

वित्त मंत्री 22 नवंबर को कृषि एवं कृषि प्रसंस्करण उद्योग के लोगों, वित्तीय क्षेत्र एवं पूंजी बाजार के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी. 24 नवंबर को वह सेवा क्षेत्र और व्यापार संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल एवं साफ-सफाई समेत सामाजिक क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बैठकें करेंगी. सीतारमण व्यापार संघों के प्रतिनिधियों और अर्थशास्त्रियों के साथ 28 नवंबर को बजट-पूर्व बैठक करेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 9:24 AM IST

Updated : Nov 21, 2022, 1:02 PM IST

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट-पूर्व बैठकें (Sitharaman pre budget consultations) सोमवार से शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में उन्होंने उद्योग जगत के लोगों और अवसंरचना तथा जलवायु परिवर्तन क्षेत्र के विशेषज्ञों के एक समूह के साथ अपनी पहली बजट-पूर्व परामर्श बैठक कीं. सीतारमण के साथ बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भागवत किशनराव कराड, वित्त सचिव टी. वी. सोमनाथन, मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन और वित्त मंत्रालय के अन्य विभागों के सचिव उपस्थित थे.

गौरतलब है कि ये बैठकें वर्चुअल तरीके से होंगी और इनमें हितधारक 2023-24 के बजट के लिए सुझाव देंगे. वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2023 का बजट पूर्व विचार-विमर्श सबसे पहले उद्योग जगत के अगुवाओं और अवसंरचना तथा जलवायु परिवर्तन के विशेषज्ञों के साथ दो समूहों में करेंगी. इसका आयोजन 21 नवंबर 2022 को होगा.'

वित्त मंत्री 22 नवंबर को कृषि एवं कृषि प्रसंस्करण उद्योग के लोगों, वित्तीय क्षेत्र एवं पूंजी बाजार के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी. 24 नवंबर को वह सेवा क्षेत्र और व्यापार संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल एवं साफ-सफाई समेत सामाजिक क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बैठकें करेंगी. सीतारमण व्यापार संघों के प्रतिनिधियों और अर्थशास्त्रियों के साथ 28 नवंबर को बजट-पूर्व बैठक करेंगी.

बता दें कि अगले वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक बजट तैयार करने की औपचारिक कवायद 10 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. बजट 2023-24 एक फरवरी को पेश किए जाने की संभावना है. विशेष रूप से, यह 2024 के अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी 2.0 सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा.

(इनपुट-एजेंसी)

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट-पूर्व बैठकें (Sitharaman pre budget consultations) सोमवार से शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में उन्होंने उद्योग जगत के लोगों और अवसंरचना तथा जलवायु परिवर्तन क्षेत्र के विशेषज्ञों के एक समूह के साथ अपनी पहली बजट-पूर्व परामर्श बैठक कीं. सीतारमण के साथ बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भागवत किशनराव कराड, वित्त सचिव टी. वी. सोमनाथन, मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन और वित्त मंत्रालय के अन्य विभागों के सचिव उपस्थित थे.

गौरतलब है कि ये बैठकें वर्चुअल तरीके से होंगी और इनमें हितधारक 2023-24 के बजट के लिए सुझाव देंगे. वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2023 का बजट पूर्व विचार-विमर्श सबसे पहले उद्योग जगत के अगुवाओं और अवसंरचना तथा जलवायु परिवर्तन के विशेषज्ञों के साथ दो समूहों में करेंगी. इसका आयोजन 21 नवंबर 2022 को होगा.'

वित्त मंत्री 22 नवंबर को कृषि एवं कृषि प्रसंस्करण उद्योग के लोगों, वित्तीय क्षेत्र एवं पूंजी बाजार के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी. 24 नवंबर को वह सेवा क्षेत्र और व्यापार संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल एवं साफ-सफाई समेत सामाजिक क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बैठकें करेंगी. सीतारमण व्यापार संघों के प्रतिनिधियों और अर्थशास्त्रियों के साथ 28 नवंबर को बजट-पूर्व बैठक करेंगी.

बता दें कि अगले वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक बजट तैयार करने की औपचारिक कवायद 10 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. बजट 2023-24 एक फरवरी को पेश किए जाने की संभावना है. विशेष रूप से, यह 2024 के अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी 2.0 सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा.

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Nov 21, 2022, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.