ETV Bharat / bharat

अंकिता कांड जैसी वारदात में झुलसी लड़की का दिल्ली में होगा इलाज, चतरा एसिड अटैक पीड़िता को एयर एंबुलेंस से भेजेंगे राजधानी - Chatra acid attack victim

अंकिता कांड जैसी वारदात में झुलसी लड़की का दिल्ली में इलाज कराया जाएगा. इसके लिए चतरा एसिड अटैक पीड़िता को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा जाएगा. सीएम हेमंत सोरेन के आदेश के बाद रांची प्रशासन ने Chatra acid attack victim को दिल्ली भेजने की कवायद तेज कर दी है.

similar-to-ankita-case-dumka-
चतरा में अंकिता जैसा कांड
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 10:43 PM IST

रांचीः चतरा में अंकिता कांड जैसी वारदात (incident like Ankita case) में झुलसी लड़की का दिल्ली में इलाज कराया जाएगा. उसे (Chatra acid attack victim) एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. सीएम हेमंत ने एकतरफा प्यार में एसिड अटैक कर जलाई गई लड़की के इलाज को लेकर रिम्स सुप्रिंटेंडेंट के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट पर यह निर्णय लिया है. सीएम के आदेश के बाद रांची उपायुक्त ने चतरा में एसिड अटैक में झुलसी बच्ची को जल्द से जल्द दिल्ली शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- चतरा में भी अंकिता कांड जैसी वारदात, सनकी प्रेमी ने तेजाब छिड़ककर जलाया

मिलेगी सहयोग राशिः इस मामले में उपायुक्त चतरा अबू इमरान ने बताया कि पीड़ित बच्ची के परिजनों को एक लाख रुपये की सहयोग राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है. इस राशि से संबंधित चेक रिम्स में इलाजरत बच्ची के परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं दूसरी ओर, इस जघन्य कांड में शामिल आरोपी संदीप भारती को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि बच्ची पर 5 अगस्त 2022 को एसिड अटैक किया गया था. पहले उसे इलाज के लिए गया (बिहार) के अस्पताल ले जाया गया. वहां तबीयत में सुधार न होने पर रिम्स लाया गया. यहां रिम्स में उसका इलाज कराया जा रहा है.

ये है पूरा मामलाः चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र में धेबू गांव की रहने वाली पीड़िता की मां देवंती देवी ने 29 अगस्त को बताया है कि चार अगस्त की रात उनकी 17 वर्षीय लड़की सोई हुई थी. तभी संदीप भारती नाम के लड़के ने उस पर तेजाब छिड़क दिया और मारने की कोशिश की. देवंती देवी ने बेटी पर एसिड अटैक के लिए पुलिस को भी जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए प्रशासन से पहले भी मांग की थी लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया. आखिरकार संदीप भारती ने उनकी बेटी पर तेजाब फेंक दिया. साथ ही मदद और स्पीडी ट्रायल की मांग की थी.

क्या है दुमका का अंकिता कांडः दुमका में व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी समय से परेशान कर रहा था. अंकिता के घर वालों ने बताया कि उनकी बेटी 12 वीं कक्षा की छात्रा है. शाहरूख ने कहीं से अंकिता का नंबर हासिल कर लिया था. तभी से वह एकतरफा प्यार में अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था. आरोप है कि अंकिता जब राजी नहीं हुई और उसे झिड़का तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा.

अंकिता के परिजनों ने बताया कि मंगलवार (23 अगस्त) सुबह अंकिता घर में सोई हुई थी. इसी बीच शाहरूख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया और जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी. बाद में रिम्स में उसकी मौत हो गई. इधर अंकिता हत्याकांड की गहन जांच करने के लिए रांची से फॉरेंसिक साइंस की टीम और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट दुमका पहुंचे. इस टीम में कुल 10 सदस्य हैं. टीम के सदस्य सभी चीजों की बारीकी से जांच किया.

रांचीः चतरा में अंकिता कांड जैसी वारदात (incident like Ankita case) में झुलसी लड़की का दिल्ली में इलाज कराया जाएगा. उसे (Chatra acid attack victim) एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. सीएम हेमंत ने एकतरफा प्यार में एसिड अटैक कर जलाई गई लड़की के इलाज को लेकर रिम्स सुप्रिंटेंडेंट के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट पर यह निर्णय लिया है. सीएम के आदेश के बाद रांची उपायुक्त ने चतरा में एसिड अटैक में झुलसी बच्ची को जल्द से जल्द दिल्ली शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- चतरा में भी अंकिता कांड जैसी वारदात, सनकी प्रेमी ने तेजाब छिड़ककर जलाया

मिलेगी सहयोग राशिः इस मामले में उपायुक्त चतरा अबू इमरान ने बताया कि पीड़ित बच्ची के परिजनों को एक लाख रुपये की सहयोग राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है. इस राशि से संबंधित चेक रिम्स में इलाजरत बच्ची के परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं दूसरी ओर, इस जघन्य कांड में शामिल आरोपी संदीप भारती को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि बच्ची पर 5 अगस्त 2022 को एसिड अटैक किया गया था. पहले उसे इलाज के लिए गया (बिहार) के अस्पताल ले जाया गया. वहां तबीयत में सुधार न होने पर रिम्स लाया गया. यहां रिम्स में उसका इलाज कराया जा रहा है.

ये है पूरा मामलाः चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र में धेबू गांव की रहने वाली पीड़िता की मां देवंती देवी ने 29 अगस्त को बताया है कि चार अगस्त की रात उनकी 17 वर्षीय लड़की सोई हुई थी. तभी संदीप भारती नाम के लड़के ने उस पर तेजाब छिड़क दिया और मारने की कोशिश की. देवंती देवी ने बेटी पर एसिड अटैक के लिए पुलिस को भी जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए प्रशासन से पहले भी मांग की थी लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया. आखिरकार संदीप भारती ने उनकी बेटी पर तेजाब फेंक दिया. साथ ही मदद और स्पीडी ट्रायल की मांग की थी.

क्या है दुमका का अंकिता कांडः दुमका में व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी समय से परेशान कर रहा था. अंकिता के घर वालों ने बताया कि उनकी बेटी 12 वीं कक्षा की छात्रा है. शाहरूख ने कहीं से अंकिता का नंबर हासिल कर लिया था. तभी से वह एकतरफा प्यार में अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था. आरोप है कि अंकिता जब राजी नहीं हुई और उसे झिड़का तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा.

अंकिता के परिजनों ने बताया कि मंगलवार (23 अगस्त) सुबह अंकिता घर में सोई हुई थी. इसी बीच शाहरूख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया और जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी. बाद में रिम्स में उसकी मौत हो गई. इधर अंकिता हत्याकांड की गहन जांच करने के लिए रांची से फॉरेंसिक साइंस की टीम और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट दुमका पहुंचे. इस टीम में कुल 10 सदस्य हैं. टीम के सदस्य सभी चीजों की बारीकी से जांच किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.