जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में सात लोग घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि पुंछ जिले के तोता गली के पास सेना के एक वाहन और एक वीडियो कोच बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई, इस हादसे में सात लोग घायल हो गए.
बयान के अनुसार, छह पुरुषों और एक महिला सहित घायल व्यक्तियों को बीजी गली के सैन्य अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां से उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजौरी रेफर कर दिया गया. सूत्रों ने कहा, पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है.
(आईएएनएस)