ETV Bharat / bharat

लाल किला की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम, तैनात होंगे 5000 जवान - एन्टी एयरक्राफ्ट मशीन

आतंकी हमले के इनपुट को ध्यान में रखते हुए इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर लालकिला एवं इसके आस-पास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. हवाई हमले को लेकर भी अलर्ट जारी किए गये हैं. वहीं,दूसरी तरफ किसी भी आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए एनआई समेत सभी केंद्रीय खुफिया एजेंसिया अलर्ट मोड पर हैं.

लाल किला की सुरक्षा
लाल किला की सुरक्षा
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 6:32 PM IST

नई दिल्ली : आतंकी हमले के इनपुट को ध्यान में रखते हुए इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर लालकिला एवं इसके आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. हवाई हमले को लेकर अलर्ट जारी है. इसके चलते पुलिस ने एंटी एयरक्राफ्ट मशीन (गन) ऊंची इमारतों पर लगाई हैं. इसके अलावा पहली बार लालकिला के मुख्य गेट पर कंटेनर की छह मंजिला दीवार बनाई गई है, जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन होगा. लाल किला के पास कार्यक्रम के दौरान पांच हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे.

लाल किला की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर लिए हैं. इस बार भी कोविड के चलते यहां आने वाले मेहमानों की संख्या सीमित होगी, लेकिन सुरक्षा चक्र पहले की तरह मजबूत रहेगा. लाल किले एवं इसके आस-पास पांच हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती करने के अलावा आस-पास 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. फेस रेकॉग्निजेशन सुविधा से लैस कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनमें संदिग्ध आतंकियों का डाटा होता है. इनमें से कोई भी शख्स अगर कैमरे के सामने आएगा तो तुरंत यह कैमरे पुलिस को अलर्ट करेंगे. यहां वरिष्ठ अधिकारियों को छोटे-छोटे क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. दिल्ली पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल, एनएसजी, एसपीजी आदि भी सुरक्षा घेरे में रहेंगे. जमीन से आसमान तक पुलिस सहित विभिन्न अर्द्धसैनिक बलों की नजर रहेगी.

मुख्य गेट पर लगेंगे बड़े कंटेनर
पुलिस सूत्रों की माने तो इस बार लालकिला की सुरक्षा इसलिए भी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि बॉर्डर पर बैठे किसान गणतंत्र दिवस पर यहां उपद्रव कर चुके हैं. ट्रैक्टर लेकर यहां घुसे प्रदर्शनकारियों ने न केवल तोड़फोड़ की बल्कि पुलिसकर्मियों को भी जमकर पीटा था. इसी वजह से खासतौर पर यहां मुख्य गेट पर बड़े-बड़े कंटेनर रखे गए हैं. इसके अलावा क्रेन भी यहां रखी गई हैं ताकि, अगर कोई ट्रैक्टर यहां आ जाए, तो उसे क्रेन की मदद से काबू किया जा सके. किसान नेताओं ने भले ही लाल किला की तरफ आने की घोषणा नहीं की है, लेकिन पुलिस उनसे भी निपटने की तैयारी लाल किला पर कर चुकी है.

पढ़ें : विधवा पुत्री स्वतंत्रता सैनिक पेंशन योजना के तहत आश्रित पेंशन की हकदार : हाईकोर्ट

नो फ्लाइंग जोन घोषित
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस को अलर्ट मिला है कि आतंकी हवाई हमले को अंजाम दे सकते हैं. इसके लिए हवा में उड़ने वाली वस्तु का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस अलर्ट के चलते पुलिस अब लाल किले के आस-पास न केवल जमीन बल्कि आसमान में भी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर रही है. पुलिस ने इस क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हवाई हमले की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आस-पास की ऊंची इमारतों पर एन्टी एयरक्राफ्ट मशीन एवं पुलिस के स्नाइपर लगाये गए हैं.

दिल्ली पुलिस ने की सहयोग की अपील
लाल किला के अलावा दिल्ली के सभी प्रमुख बाजार, धार्मिक स्थल, सरकारी दफ्तर, ऐतिहासिक स्थल आदि की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. किरायेदार, होटल-गेस्ट हाउस एवं साइबर कैफे सत्यापन कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है.पुलिस कमिश्नर ने हाल ही में सुरक्षा को लेकर पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की है. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह सुरक्षा में पुलिस को सहयोग करें. किसी भी जगह पर अगर कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखें तो इसकी जानकारी पुलिस को दें. पुलिस ने लोगों से अपने आस-पास भी नजर रखने को कहा है ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति वहां न छिपा हो.

दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों से अपील की गई है कि कार्यक्रम में आने वाले लोग किसी प्रकार की रिमोट वाली चाबी, टिफिन बॉक्स, कैमरा, छाता, हैंडबैग, ब्रीफ़केस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट लाइटर, पानी की बोतल आदि लेकर न आये. इनके साथ आपको अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. यह क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन रहेगा. यहां पर किसी भी प्रकार की वस्तु को अगर उड़ाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली : आतंकी हमले के इनपुट को ध्यान में रखते हुए इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर लालकिला एवं इसके आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. हवाई हमले को लेकर अलर्ट जारी है. इसके चलते पुलिस ने एंटी एयरक्राफ्ट मशीन (गन) ऊंची इमारतों पर लगाई हैं. इसके अलावा पहली बार लालकिला के मुख्य गेट पर कंटेनर की छह मंजिला दीवार बनाई गई है, जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन होगा. लाल किला के पास कार्यक्रम के दौरान पांच हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे.

लाल किला की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर लिए हैं. इस बार भी कोविड के चलते यहां आने वाले मेहमानों की संख्या सीमित होगी, लेकिन सुरक्षा चक्र पहले की तरह मजबूत रहेगा. लाल किले एवं इसके आस-पास पांच हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती करने के अलावा आस-पास 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. फेस रेकॉग्निजेशन सुविधा से लैस कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनमें संदिग्ध आतंकियों का डाटा होता है. इनमें से कोई भी शख्स अगर कैमरे के सामने आएगा तो तुरंत यह कैमरे पुलिस को अलर्ट करेंगे. यहां वरिष्ठ अधिकारियों को छोटे-छोटे क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. दिल्ली पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल, एनएसजी, एसपीजी आदि भी सुरक्षा घेरे में रहेंगे. जमीन से आसमान तक पुलिस सहित विभिन्न अर्द्धसैनिक बलों की नजर रहेगी.

मुख्य गेट पर लगेंगे बड़े कंटेनर
पुलिस सूत्रों की माने तो इस बार लालकिला की सुरक्षा इसलिए भी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि बॉर्डर पर बैठे किसान गणतंत्र दिवस पर यहां उपद्रव कर चुके हैं. ट्रैक्टर लेकर यहां घुसे प्रदर्शनकारियों ने न केवल तोड़फोड़ की बल्कि पुलिसकर्मियों को भी जमकर पीटा था. इसी वजह से खासतौर पर यहां मुख्य गेट पर बड़े-बड़े कंटेनर रखे गए हैं. इसके अलावा क्रेन भी यहां रखी गई हैं ताकि, अगर कोई ट्रैक्टर यहां आ जाए, तो उसे क्रेन की मदद से काबू किया जा सके. किसान नेताओं ने भले ही लाल किला की तरफ आने की घोषणा नहीं की है, लेकिन पुलिस उनसे भी निपटने की तैयारी लाल किला पर कर चुकी है.

पढ़ें : विधवा पुत्री स्वतंत्रता सैनिक पेंशन योजना के तहत आश्रित पेंशन की हकदार : हाईकोर्ट

नो फ्लाइंग जोन घोषित
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस को अलर्ट मिला है कि आतंकी हवाई हमले को अंजाम दे सकते हैं. इसके लिए हवा में उड़ने वाली वस्तु का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस अलर्ट के चलते पुलिस अब लाल किले के आस-पास न केवल जमीन बल्कि आसमान में भी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर रही है. पुलिस ने इस क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हवाई हमले की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आस-पास की ऊंची इमारतों पर एन्टी एयरक्राफ्ट मशीन एवं पुलिस के स्नाइपर लगाये गए हैं.

दिल्ली पुलिस ने की सहयोग की अपील
लाल किला के अलावा दिल्ली के सभी प्रमुख बाजार, धार्मिक स्थल, सरकारी दफ्तर, ऐतिहासिक स्थल आदि की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. किरायेदार, होटल-गेस्ट हाउस एवं साइबर कैफे सत्यापन कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है.पुलिस कमिश्नर ने हाल ही में सुरक्षा को लेकर पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की है. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह सुरक्षा में पुलिस को सहयोग करें. किसी भी जगह पर अगर कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखें तो इसकी जानकारी पुलिस को दें. पुलिस ने लोगों से अपने आस-पास भी नजर रखने को कहा है ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति वहां न छिपा हो.

दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों से अपील की गई है कि कार्यक्रम में आने वाले लोग किसी प्रकार की रिमोट वाली चाबी, टिफिन बॉक्स, कैमरा, छाता, हैंडबैग, ब्रीफ़केस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट लाइटर, पानी की बोतल आदि लेकर न आये. इनके साथ आपको अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. यह क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन रहेगा. यहां पर किसी भी प्रकार की वस्तु को अगर उड़ाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 13, 2021, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.