ETV Bharat / bharat

राजस्थान में पिस्टल के बल पर बैंक में लूट, जाते समय बदमाशों ने उड़ाए 10 और 20 के नोट - राजस्थान में पिस्टल के बल पर बैंक में लूट

डूंगरपुर जिले के देवड़ा थाना के बनकोड़ा गांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में घुसे (robbery in bank of baroda) तीन नकाबपोश बदमाश पिस्टल के बल पर 1.18 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. जाते समय बदमाशों ने 10 और 20 रुपए के नोट भी उड़ाए.

Robbery in bank on the basis of pistol in Rajasthan
राजस्थान में पिस्टल के बल पर बैंक में लूट
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 6:21 PM IST

डूंगरपुर : राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के बनकोड़ा गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा में दिनदहाड़े लूट की वारदात (robbery in bank of baroda) हुई. पिस्तौल लेकर बैंक में घुसे तीन बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों और मौके पर मौजूद लोगों को डराया. साथ ही बैंक में रखे 1 लाख 18 हजार 956 रुपए लूटकर फरार हो गए. इतना ही नहीं बदमाशों ने बैंक के बाहर 10 से 20 रुपए के नोट भी उड़ाए. जिससे लोग पैसे लूटने में लग गए और बदमाश बाइक से फरार हो गए.

बैंक लूट की घटना सीसीटीवी में कैद

बैंक में लगे सीसीटीवी में तीन बदमाश पिस्टल लहराते हुए लूटपाट करते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर के समय बैंक ऑफ बड़ौदा में लूटपाट की वारदात (Bank robbery in Dungarpur) हुई. बैंक में सामान्य दिनों की तरह बैंककर्मी काम कर रहे थे. बैंक में कुछ उपभोक्ता लेनदेन कर रहे थे. उसी समय एक बाइक पर आए तीन बदमाश बैंक में घुस गए. नकाबपोश बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों पर पिस्टल तान दी. इससे बैंक कर्मचारी डर गए. बदमाशों ने पिस्तौल लहराते हुए कैश काउंटर से रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए. हालांकि लूटे गए रुपए के बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है.

राजस्थान में पिस्टल के बल पर बैंक में लूट

लूटपाट के बाद तीनों बदमाश पिस्टल लहराते हुए बैंक से बाहर निकलकर 10 और 20 रुपए के नोट उड़ाते हुए बाइक पर भाग गए. घटना के बाद बैंक के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. दोवड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर जिलेभर में नाकाबंदी कर दी. हालांकि बदमाशों का अब तक पता नहीं लग सका है.

ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश में एटीएम लूट का मास्टरमाइंड खुर्शीद गिरफ्तार

डूंगरपुर : राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के बनकोड़ा गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा में दिनदहाड़े लूट की वारदात (robbery in bank of baroda) हुई. पिस्तौल लेकर बैंक में घुसे तीन बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों और मौके पर मौजूद लोगों को डराया. साथ ही बैंक में रखे 1 लाख 18 हजार 956 रुपए लूटकर फरार हो गए. इतना ही नहीं बदमाशों ने बैंक के बाहर 10 से 20 रुपए के नोट भी उड़ाए. जिससे लोग पैसे लूटने में लग गए और बदमाश बाइक से फरार हो गए.

बैंक लूट की घटना सीसीटीवी में कैद

बैंक में लगे सीसीटीवी में तीन बदमाश पिस्टल लहराते हुए लूटपाट करते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर के समय बैंक ऑफ बड़ौदा में लूटपाट की वारदात (Bank robbery in Dungarpur) हुई. बैंक में सामान्य दिनों की तरह बैंककर्मी काम कर रहे थे. बैंक में कुछ उपभोक्ता लेनदेन कर रहे थे. उसी समय एक बाइक पर आए तीन बदमाश बैंक में घुस गए. नकाबपोश बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों पर पिस्टल तान दी. इससे बैंक कर्मचारी डर गए. बदमाशों ने पिस्तौल लहराते हुए कैश काउंटर से रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए. हालांकि लूटे गए रुपए के बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है.

राजस्थान में पिस्टल के बल पर बैंक में लूट

लूटपाट के बाद तीनों बदमाश पिस्टल लहराते हुए बैंक से बाहर निकलकर 10 और 20 रुपए के नोट उड़ाते हुए बाइक पर भाग गए. घटना के बाद बैंक के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. दोवड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर जिलेभर में नाकाबंदी कर दी. हालांकि बदमाशों का अब तक पता नहीं लग सका है.

ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश में एटीएम लूट का मास्टरमाइंड खुर्शीद गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.