ETV Bharat / bharat

Nadia road accident : हादसे में 18 की मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का एलान - matador collided with truck in nadia

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले (Nadia road accident) में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हादसे पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मुआवजे (nadia accident ex gratia) का एलान किया गया है.

Nadia road accident
पश्चिम बंगाल सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 9:16 AM IST

Updated : Nov 28, 2021, 4:42 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे (Nadia road accident) में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. यह दुर्घटना जिले के हांसखली थाना क्षेत्र में हुई, जब एक मेटाडोर कार और पत्थरों से लदी लॉरी में भीषण टक्कर हो गई. पीएम मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में बताया गया कि नदिया सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दी जाएगी. घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद मुहैया कराई जाएगी.

nadia accident exgratia etvbharat
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का एलान

हादसा रात करीब 12 बजे फुलबाड़ी स्टेट हाईवे पर हुआ. बताया जा रहा है कि 20 से ज्यादा लोग मेटाडोर कार में सवार होकर एक महिला का दाह संस्कार करने के लिए जा रहे थे. हादसे के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक, घने कोहरे और वाहन की तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ. फिलहा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राणाघाट पुलिस थाने के एसडीपीओ दीपक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

नदिया में सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मौत

मोदी और ममता ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हादसे पर दुख जताया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दें. घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

पश्चिम बंगाल में भीषण सड़क हादसा
पश्चिम बंगाल में भीषण सड़क हादसा

सीएम ममता बनर्जी ने नदिया सड़क दुर्घटना (Nadia road accident) में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार पीड़ितों के परिजनों को हर आवश्यक सहायता प्रदान करेगी.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दुख जताते हुए कहा कि नदिया जिले में सड़क में 18 लोगों की मौत खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. मृतकों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.

यह भी पढ़ें- बंगाल का नेता बिहार में गिरफ्तार, नकली शराब करता था सप्लाई, TMC को देता था चंदा!

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे (Nadia road accident) में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. यह दुर्घटना जिले के हांसखली थाना क्षेत्र में हुई, जब एक मेटाडोर कार और पत्थरों से लदी लॉरी में भीषण टक्कर हो गई. पीएम मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में बताया गया कि नदिया सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दी जाएगी. घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद मुहैया कराई जाएगी.

nadia accident exgratia etvbharat
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का एलान

हादसा रात करीब 12 बजे फुलबाड़ी स्टेट हाईवे पर हुआ. बताया जा रहा है कि 20 से ज्यादा लोग मेटाडोर कार में सवार होकर एक महिला का दाह संस्कार करने के लिए जा रहे थे. हादसे के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक, घने कोहरे और वाहन की तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ. फिलहा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राणाघाट पुलिस थाने के एसडीपीओ दीपक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

नदिया में सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मौत

मोदी और ममता ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हादसे पर दुख जताया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दें. घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

पश्चिम बंगाल में भीषण सड़क हादसा
पश्चिम बंगाल में भीषण सड़क हादसा

सीएम ममता बनर्जी ने नदिया सड़क दुर्घटना (Nadia road accident) में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार पीड़ितों के परिजनों को हर आवश्यक सहायता प्रदान करेगी.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दुख जताते हुए कहा कि नदिया जिले में सड़क में 18 लोगों की मौत खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. मृतकों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.

यह भी पढ़ें- बंगाल का नेता बिहार में गिरफ्तार, नकली शराब करता था सप्लाई, TMC को देता था चंदा!

Last Updated : Nov 28, 2021, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.