ETV Bharat / bharat

'देश मुस्लिमों के लिए असुरक्षित' : बोले RJD नेता- 'मैंने बेटे-बेटी को विदेश में रहने को कहा'..VIDEO VIRAL - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (RJD Leader Abdul Bari Siddiqui) का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. वीडियो में सिद्दीकी ने देश के माहौल को मुसलमानों के खिलाफ बताया है. उन्होंने देश के माहौल को मुसलमानों के लिए असुरक्षित बताते हुए विदेश में पढ़ाई कर रहे अपने बच्चों को सलाह दे डाली. पढ़ें पूरी खबर

rjd leader abdul bari siddiqui
rjd leader abdul bari siddiqui
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 5:13 PM IST

अब्दुल बारी सिद्दीकी का बयान.

पटना: आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui controversial statement) का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिद्दीकी कहते नजर आ रहे हैं, कि देश में वो खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते (Abdul Bari Siddiqui Feels Scared In India ) हैं. वीडियो में उन्होंने अपने बच्चों को विदेश में नागरिकता हासिल कर वहीं रहने की सलाह दी है. क्योंकि उनके मुताबिक, भारत में मुसलमानों के अच्छा माहौल नहीं (muslim not safe in india) है.

ये भी पढ़ें: JDU एमएलसी गुलाम गौस के विवादित बोल- 'भारत में जितने मुसलमान हैं पहले हिंदू थे'

''मेरा एक बेटा और एक बेटी है. बेटा अभी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है. बेटी लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पासआउट है. जो देश का माहौल है, आप कहिएगा आप तो खुद रहते हैं यहां, हमने अपने बेटा-बेटी को कहा नौकरी कर लो उधर ही. अगर सिटीजनशिप मिले तो वह भी ले लेना. अब इंडिया में माहौल नहीं रह गया तुम लोग झेल पाओगे. आप लोग समझ सकते हैं यह बात कितनी तकलीफ से आदमी अपने बच्चों को कहेगा कि तुम अपनी मातृभूमि को छोड़ दो. ये दौर आ गया है.'' - अब्दुल बारी सिद्दीकी, नेता आरजेडी

17 दिसंबर का वीडियो वायरल: बता दें कि आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का यह बयान 17 दिसंबर का बताया जा रहा है. वीडियो के मुताबिक, सिद्दीकी विधान परिषद के सभागार में एक स्वागत समारोह कार्यक्रम में बोलते नजर आ रहे हैं. कार्यक्रम जेडीयू के वरिष्ठ नेता देवेश चंद्र ठाकुर को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था.

कौन हैं अब्दुल बारी सिद्दीकी : बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी बिहार में आरजेडी के वरिष्ठ नेता हैं. लालू यादव के करीबी माने जाते हैं. साल 2007 में बिहार आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

सिद्दीकी के बयान पर बोले तेजस्वी: हालांकि आरजेडी नेता के बयान पर सियासत गर्म हो गई है. बीजेपी ने सिद्दीकी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा ''सिद्दीकी जी का बयान मैंने सुना नहीं है लेकिन उन्होंने ठीक ही कहा है, इस वक्त देश के हालात ठीक नहीं हैं.''

''कीड़े नाली में रहते हैं और बाहर नहीं रह सकते. जिसे भारत और उसके संविधान पर भरोसा नहीं वह देशद्रोही है. जो लोग भारत की भूमि पर विशेषाधिकार का आनंद लेते हैं. लेकिन दूसरों के इशारों पर गाते हैं, कृपया पाकिस्तान चले जाएं.'' - निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता

अब्दुल बारी सिद्दीकी का बयान.

पटना: आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui controversial statement) का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिद्दीकी कहते नजर आ रहे हैं, कि देश में वो खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते (Abdul Bari Siddiqui Feels Scared In India ) हैं. वीडियो में उन्होंने अपने बच्चों को विदेश में नागरिकता हासिल कर वहीं रहने की सलाह दी है. क्योंकि उनके मुताबिक, भारत में मुसलमानों के अच्छा माहौल नहीं (muslim not safe in india) है.

ये भी पढ़ें: JDU एमएलसी गुलाम गौस के विवादित बोल- 'भारत में जितने मुसलमान हैं पहले हिंदू थे'

''मेरा एक बेटा और एक बेटी है. बेटा अभी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है. बेटी लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पासआउट है. जो देश का माहौल है, आप कहिएगा आप तो खुद रहते हैं यहां, हमने अपने बेटा-बेटी को कहा नौकरी कर लो उधर ही. अगर सिटीजनशिप मिले तो वह भी ले लेना. अब इंडिया में माहौल नहीं रह गया तुम लोग झेल पाओगे. आप लोग समझ सकते हैं यह बात कितनी तकलीफ से आदमी अपने बच्चों को कहेगा कि तुम अपनी मातृभूमि को छोड़ दो. ये दौर आ गया है.'' - अब्दुल बारी सिद्दीकी, नेता आरजेडी

17 दिसंबर का वीडियो वायरल: बता दें कि आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का यह बयान 17 दिसंबर का बताया जा रहा है. वीडियो के मुताबिक, सिद्दीकी विधान परिषद के सभागार में एक स्वागत समारोह कार्यक्रम में बोलते नजर आ रहे हैं. कार्यक्रम जेडीयू के वरिष्ठ नेता देवेश चंद्र ठाकुर को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था.

कौन हैं अब्दुल बारी सिद्दीकी : बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी बिहार में आरजेडी के वरिष्ठ नेता हैं. लालू यादव के करीबी माने जाते हैं. साल 2007 में बिहार आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

सिद्दीकी के बयान पर बोले तेजस्वी: हालांकि आरजेडी नेता के बयान पर सियासत गर्म हो गई है. बीजेपी ने सिद्दीकी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा ''सिद्दीकी जी का बयान मैंने सुना नहीं है लेकिन उन्होंने ठीक ही कहा है, इस वक्त देश के हालात ठीक नहीं हैं.''

''कीड़े नाली में रहते हैं और बाहर नहीं रह सकते. जिसे भारत और उसके संविधान पर भरोसा नहीं वह देशद्रोही है. जो लोग भारत की भूमि पर विशेषाधिकार का आनंद लेते हैं. लेकिन दूसरों के इशारों पर गाते हैं, कृपया पाकिस्तान चले जाएं.'' - निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.