देहरादून: राजधानी देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर राहत भरा समाचार है. डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत पहले से बेहतर हैं. बीती शाम पंत आईसीयू से वार्ड में आ गए हैं. ऋषभ पंत के पैर के लिगामेंट का इलाज कहां होगा, इसका निर्णय बीसीसीआई को लेना है.
रविवार को सीएम धामी ने की मुलाकात: रविवार को दोपहर दो बजे के करीब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे थे. उन्होंने यहां पर डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. सीएम ने ऋषभ पंत की मां सरोज पंत और बहन साक्षी से भी मुलाकात की थी. करीब एक घंटे तक बातचीत कर परिजनों का हौसला बढ़ाया था. ऋषभ पंत को लेकर उन्होंने किसी तरह की चिंता नहीं करने की बात कही थी. फिलहाल, ऋषभ पंत के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि पंत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है.
ऋषभ पंत के इलाज से सीएम धामी संतुष्ट: गौर हो कि रुड़की में सड़क हादसे में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि ऋषभ पंत का कहना है कि गड्ढे की वजह से उनके साथ दुर्घटना हुई थी. इस दौरान सीएम धामी ने ऋषभ पंत के इलाज पर संतोष जताते हुए कहा कि उनका बेहतर इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत के कार हादसे की वजह सामने आने के बाद सियासत तेज, AAP ने सरकार पर साधा निशाना
30 दिसंबर को हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट: बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी कार से दिल्ली से रुड़की अपने घर आ रहे थे. तभी रुड़की के पास नारसन इलाके में ऋषभ की कार 30 दिसंबर तड़के करीब 5 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस दौरान कार में आग भी लग गई थी. ऋषभ किसी तरह कार से बाहर आए थे. जिसके बाद उन्हें रुड़की के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. ऋषभ पंत की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया था. वहीं पर उनका उपचार चल रहा है. अभी ऋषभ पंत की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है.