ETV Bharat / bharat

झारखंड में नक्सली मुठभेड़ः गढ़वा के रंका थाना प्रभारी को लगी गोली, बेहतर इलाज के लिए मेडिका रेफर - झारखंड न्यूज

Naxalite encounter in Jharkhand. गढ़वा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है. जिसमें गढ़वा के रंका थाना प्रभारी को गोली लगी है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस का जेजेएमपी के साथ एनकाउंटर हुआ है.

Ranka police station incharge shot in police Naxalite encounter in Garhwa
गढ़वा में पुलिस नक्सली मुठभेड़
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 8:54 AM IST

गढ़वाः जिला में चलाए जा रहे नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई है. गढ़वा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में रंका थाना प्रभारी को गोली लगी है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिका रेफर किया गया है.

गढ़वा में पुलिस की प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के साथ मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में गढ़वा के रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची के मेडिका रेफर कर दिया है. शंकर प्रसाद कुशवाहा के बांह में गोली लगी है. जख्मी रंका थाना प्रभारी को उनके साथी जवान ऑपरेशन के इलाके से बाहर ले गये और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया इसके बाद उन्हें रेफर किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा पुलिस को सूचना मिली थी कि रंका के इलाके में झारखंड जन्ममुक्ति परिषद के नक्सली जमे हुए हैं. इसी सूचना का आलोक में गढ़वा पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया. इस अभियान के क्रम में नक्सलियों ने पुलिस को आता देख फायरिंग शुरू कर दी. इसी फायरिंग की घटना में रंका थाना प्रभारी को गोली लगी है. दोनों ओर से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई है, आशंका जताई जा रही है कि जेजेएमपी के नक्सलियों को भी गोली लगी है.

इस मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके को घेर कर गढ़वा पुलिस नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही. गढ़वा पुलिस ने पलामू से सटे हुए सीमावर्ती इलाके को भी सील कर दिया है. पलामू के जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जख्मी थाना प्रभारी को इलाज के लिए रांची के मेडिका रेफर किया गया है, एक लंबे अरसे के बाद गढ़वा के इलाके में जेजेएमपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. मिली जानकारी के अनुसार जेजेएमपी के कमांडर टुनेश का दस्ता था, जिसके साथ मुठभेड़ हुई है.

गढ़वाः जिला में चलाए जा रहे नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई है. गढ़वा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में रंका थाना प्रभारी को गोली लगी है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिका रेफर किया गया है.

गढ़वा में पुलिस की प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के साथ मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में गढ़वा के रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची के मेडिका रेफर कर दिया है. शंकर प्रसाद कुशवाहा के बांह में गोली लगी है. जख्मी रंका थाना प्रभारी को उनके साथी जवान ऑपरेशन के इलाके से बाहर ले गये और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया इसके बाद उन्हें रेफर किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा पुलिस को सूचना मिली थी कि रंका के इलाके में झारखंड जन्ममुक्ति परिषद के नक्सली जमे हुए हैं. इसी सूचना का आलोक में गढ़वा पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया. इस अभियान के क्रम में नक्सलियों ने पुलिस को आता देख फायरिंग शुरू कर दी. इसी फायरिंग की घटना में रंका थाना प्रभारी को गोली लगी है. दोनों ओर से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई है, आशंका जताई जा रही है कि जेजेएमपी के नक्सलियों को भी गोली लगी है.

इस मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके को घेर कर गढ़वा पुलिस नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही. गढ़वा पुलिस ने पलामू से सटे हुए सीमावर्ती इलाके को भी सील कर दिया है. पलामू के जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जख्मी थाना प्रभारी को इलाज के लिए रांची के मेडिका रेफर किया गया है, एक लंबे अरसे के बाद गढ़वा के इलाके में जेजेएमपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. मिली जानकारी के अनुसार जेजेएमपी के कमांडर टुनेश का दस्ता था, जिसके साथ मुठभेड़ हुई है.

इसे भी पढ़ें- सारंडा में नक्सलियों के साथ पुलिस जवानों की मुठभेड़, दोनों ओर से चली सैकड़ों राउंड गोलियां

इसे भी पढ़ें- कोल्हान में कई इनामी नक्सली पुलिस से घिरे, लगातार जारी है पुलिस-नक्सली मुठभेड़

इसे भी पढ़ें- पश्चिमी सिंहभूम जिला में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से चलीं दर्जनों राउंड गोलियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.