ETV Bharat / bharat

Major Dhyan Chand के नाम पर मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न, पीएम ने किया एलान - मेजर ध्यान चंद खेल रत्न

राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) पुरस्कार के संबंध में भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. खेल जगत के इस सबसे बड़े अवॉर्ड को अब मेजर ध्यान चंद अवॉर्ड (Major Dhyan Chand Award) के रूप में जाना जाएगा. खुद पीएम मोदी ने मेजर ध्यान चंद अवॉर्ड की घोषणा की है.

ध्यान चंद अवॉर्ड
ध्यान चंद अवॉर्ड
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 1:54 PM IST

नई दिल्ली : राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) पुरस्कार अब मेजर ध्यान चंद (Major Dhyan Chand) के नाम पर दिया जाएगा. पीएम मोदी ने इस संबंध में ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने ओलंपिक (PM Modi Olympics) में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन का जिक्र किया और ट्वीट कर लिखा, 'पुरुष और महिला हॉकी टीम के असाधारण प्रदर्शन ने हमारे पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है.'

उन्होंने कहा कि हॉकी के प्रति एक नए सिरे से रुचि जाग रही है जो पूरे भारत में उभर रही है. यह आने वाले समय के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है.

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे भारत भर के नागरिकों से खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna Award) का नाम मेजर ध्यान चंद के नाम पर (Major Dhyan Chand) रखने के लिए कई अनुरोध प्राप्त होते रहे हैं. मैं उनके विचारों के लिए उनका धन्यवाद करता हूं.

राजीव गांधी खेल रत्न का नाम अब मेजर ध्यान चंद अवॉर्ड
राजीव गांधी खेल रत्न का नाम अब मेजर ध्यान चंद अवॉर्ड

उन्होंने लिखा कि लोगों की भावना का सम्मान करते हुए, खेल रत्न पुरस्कार को मेजर ध्यान चंद खेल रत्न (Major Dhyan Chand Khel Ratna) पुरस्कार कहा जाएगा!

उन्होंने कहा कि मेजर ध्यान चंद भारत (Major Dhyan Chand India) के उन अग्रणी खिलाड़ियों में रहे हैं जो भारत के लिए सम्मान और गौरव लाए. यह सही है कि हमारे देश का सर्वोच्च खेल सम्मान उन्हीं के नाम पर रखा जाएगा.

क्या है पुरस्कार
राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) पुरस्कार दिए जाने की शुरुआत साल 1991 में हुई थी. पुरस्कार किसी खिलाड़ी के पूरे साल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर गत लगभग तीन दशकों से दिया जा रहा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार अब मेजर ध्यान चंद के नाम से जाना जाएगा. अभी तक खेल रत्न अवॉर्ड के विजेता को सम्मान में एक पदक, एक प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार मिलता आ रहा है.

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की ओर से गठित एक समिति खेल रत्न अवॉर्ड के संबंध में फैसला लेती है. खिलाड़ियों की सफलताओं का सम्मान और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप हर साल राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान दिया जाता है.

साल 2020 में दिए गए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार-

क्रिकेटर रोहित शर्मा

वनडे मैच प्रारूप में तीन दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. उनके नाम वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (264) का भी रिकॉर्ड है.

महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी

रानी रामपाल ने 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेले हैं. उनके नाम कई रिकॉर्ड्स हैं. 2010 में एशियाई खेलों में रानी रामपाल ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था. इसके बाद रानी एशियन हॉकी फेडरेशन की ऑल स्टार टीम में शामिल हुई थीं. गत वर्ष खेल रत्न अवॉर्ड मिलने तक 240 मैच खेल चुकीं रानी 118 गोल कर चुकी हैं. उनकी अगुवाई में पिछले साल भारत ने एफआईएच सीरीज का फाइनल जीता था.

रानी की अगुवाई में ही भारत की महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में क्वालिफाई किया. इसके अलावा भारत ने अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी हासिल की है.

2020 में खेल रत्न पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी
2020 में खेल रत्न पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी

पैरा एथलीट मरियप्पन थंगावेलु

पैरा एथलीट मरियप्पन ने 2016 में हुए रियो पैरालंपिक के ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. 2019 के विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मरियप्पन ने कांस्य पदक जीता था. मरियप्पन को 2017 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा

मनिका ने 2018 के कॉमनवेल्थ खेलों में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने महिला व्यक्तिगत और टीम स्पर्था में गोल्ड मेडल के साथ कुल चार पदक अपने नाम किए थे. 2018 में जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में मनिका बत्रा ने कांस्य पदक जीता था. यह पदक मिश्रित युगत में मिला था.

पहलवान विनेश फोगट

फोगाट ने 2018 के राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा 2019 की विश्व चैंपियनशिप में विनेश फोगाट को कांस्य पदक मिला था.

हॉकी में 30 साल में तीन लोगों को मिला सम्मान
राजीव गांधी खेल रत्न हॉकी (Rajiv Gandhi Khel Ratna Hockey) में अब तक महज तीन खिलाड़ियों को ही मिला है. इनमें साल 1999-2000 में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले दिग्गज हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै (Dhanraj Pillay) को सबसे पहले राजीव गांधी खेल रत्न दिया गया था. इसके बाद हॉकी खिलाड़ियों को खेल रत्न के लिए एक लंबा इंतजार करना पड़ा. साल 2017 में सरदार सिंह को भी राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा गया था.

राजीव गांधी खेल रत्न विजेता सरदार सिंह, रानी रामपाल और धनराज पिल्लै
राजीव गांधी खेल रत्न विजेता सरदार सिंह, रानी रामपाल और धनराज पिल्लै

गत वर्ष यानी 2020 के लिए महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) के लिए चुना गया था.

नई दिल्ली : राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) पुरस्कार अब मेजर ध्यान चंद (Major Dhyan Chand) के नाम पर दिया जाएगा. पीएम मोदी ने इस संबंध में ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने ओलंपिक (PM Modi Olympics) में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन का जिक्र किया और ट्वीट कर लिखा, 'पुरुष और महिला हॉकी टीम के असाधारण प्रदर्शन ने हमारे पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है.'

उन्होंने कहा कि हॉकी के प्रति एक नए सिरे से रुचि जाग रही है जो पूरे भारत में उभर रही है. यह आने वाले समय के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है.

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे भारत भर के नागरिकों से खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna Award) का नाम मेजर ध्यान चंद के नाम पर (Major Dhyan Chand) रखने के लिए कई अनुरोध प्राप्त होते रहे हैं. मैं उनके विचारों के लिए उनका धन्यवाद करता हूं.

राजीव गांधी खेल रत्न का नाम अब मेजर ध्यान चंद अवॉर्ड
राजीव गांधी खेल रत्न का नाम अब मेजर ध्यान चंद अवॉर्ड

उन्होंने लिखा कि लोगों की भावना का सम्मान करते हुए, खेल रत्न पुरस्कार को मेजर ध्यान चंद खेल रत्न (Major Dhyan Chand Khel Ratna) पुरस्कार कहा जाएगा!

उन्होंने कहा कि मेजर ध्यान चंद भारत (Major Dhyan Chand India) के उन अग्रणी खिलाड़ियों में रहे हैं जो भारत के लिए सम्मान और गौरव लाए. यह सही है कि हमारे देश का सर्वोच्च खेल सम्मान उन्हीं के नाम पर रखा जाएगा.

क्या है पुरस्कार
राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) पुरस्कार दिए जाने की शुरुआत साल 1991 में हुई थी. पुरस्कार किसी खिलाड़ी के पूरे साल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर गत लगभग तीन दशकों से दिया जा रहा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार अब मेजर ध्यान चंद के नाम से जाना जाएगा. अभी तक खेल रत्न अवॉर्ड के विजेता को सम्मान में एक पदक, एक प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार मिलता आ रहा है.

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की ओर से गठित एक समिति खेल रत्न अवॉर्ड के संबंध में फैसला लेती है. खिलाड़ियों की सफलताओं का सम्मान और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप हर साल राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान दिया जाता है.

साल 2020 में दिए गए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार-

क्रिकेटर रोहित शर्मा

वनडे मैच प्रारूप में तीन दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. उनके नाम वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (264) का भी रिकॉर्ड है.

महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी

रानी रामपाल ने 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेले हैं. उनके नाम कई रिकॉर्ड्स हैं. 2010 में एशियाई खेलों में रानी रामपाल ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था. इसके बाद रानी एशियन हॉकी फेडरेशन की ऑल स्टार टीम में शामिल हुई थीं. गत वर्ष खेल रत्न अवॉर्ड मिलने तक 240 मैच खेल चुकीं रानी 118 गोल कर चुकी हैं. उनकी अगुवाई में पिछले साल भारत ने एफआईएच सीरीज का फाइनल जीता था.

रानी की अगुवाई में ही भारत की महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में क्वालिफाई किया. इसके अलावा भारत ने अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी हासिल की है.

2020 में खेल रत्न पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी
2020 में खेल रत्न पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी

पैरा एथलीट मरियप्पन थंगावेलु

पैरा एथलीट मरियप्पन ने 2016 में हुए रियो पैरालंपिक के ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. 2019 के विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मरियप्पन ने कांस्य पदक जीता था. मरियप्पन को 2017 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा

मनिका ने 2018 के कॉमनवेल्थ खेलों में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने महिला व्यक्तिगत और टीम स्पर्था में गोल्ड मेडल के साथ कुल चार पदक अपने नाम किए थे. 2018 में जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में मनिका बत्रा ने कांस्य पदक जीता था. यह पदक मिश्रित युगत में मिला था.

पहलवान विनेश फोगट

फोगाट ने 2018 के राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा 2019 की विश्व चैंपियनशिप में विनेश फोगाट को कांस्य पदक मिला था.

हॉकी में 30 साल में तीन लोगों को मिला सम्मान
राजीव गांधी खेल रत्न हॉकी (Rajiv Gandhi Khel Ratna Hockey) में अब तक महज तीन खिलाड़ियों को ही मिला है. इनमें साल 1999-2000 में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले दिग्गज हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै (Dhanraj Pillay) को सबसे पहले राजीव गांधी खेल रत्न दिया गया था. इसके बाद हॉकी खिलाड़ियों को खेल रत्न के लिए एक लंबा इंतजार करना पड़ा. साल 2017 में सरदार सिंह को भी राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा गया था.

राजीव गांधी खेल रत्न विजेता सरदार सिंह, रानी रामपाल और धनराज पिल्लै
राजीव गांधी खेल रत्न विजेता सरदार सिंह, रानी रामपाल और धनराज पिल्लै

गत वर्ष यानी 2020 के लिए महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) के लिए चुना गया था.

Last Updated : Aug 6, 2021, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.