बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सड़क पर गड्ढे होने की वजह से युवक की जान चली गई. दुर्घटना के तुरंत बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 27 वर्षीय अश्विन ने दम तोड़ दिया. घटना यालहंका थाने के मुनेश्वर लेआउट इलाके की बताई जा रही है जहां जल बोर्ड ने हाल ही में एक गड्ढा खोदा था. इसी गड्ढे के चपेट में आने से अश्विन रोडब्लॉक से जा टकराए, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए. उनके दोस्तों ने कहा की इस घटना के लिए बीबीएमपी और जल बोर्ड जिम्मेदार है.
बताया जा रहा है कि हावेरी के रहने वाले अश्विन, में एक निजी कंपनी में काम करते थे और अपने माता पिता के एकलौते बेटे थे. मामले को लेकर अश्विन के माता-पिता ने येलहंका ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में बीबीएमपी और बीडब्ल्यूएसएसबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मामले पर डीसीपी सविता ने कहा कि, बाइक सवार को बिना हेलमेट के सवारी करते देखा गया है और ड्रिंक एंड ड्राइव पर रिपोर्ट आना बाकी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. रिपोर्ट के बाद एक और प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें-आंध्र प्रदेश: सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत
वहीं हादसे पर टिप्पणी करते हुए बीबीएमपी के मुख्य आयुक्त गौरव गुप्ता ने कहा कि यह घटना नहीं होनी चाहिए थी. वाटर बोर्ड की गलती से हुई इस घटना में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल बोर्ड के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा. अभी तक जल बोर्ड और बेंगलोर इलेक्ट्रीसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड सहित अन्य संगठनों के खिलाफ पहले ही पांच मामले दर्ज किए जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि ऐसी घटनाएं, बीबीएमपी(ब्रुहट बेंगलुरु महानगर पालिका) को बताए बिना सड़क खोदने के कारण होती है.