ETV Bharat / bharat

हिंसा के बाद असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर रही रांची पुलिस, तीन थानों में एफआईआर दर्ज - रांची न्यूज़

शुक्रवार को रांची में हिंसा के बाद जिला प्रशासन हरकत में है. वैसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो पत्थरबाजी और हिंसा में शामिल रहे. घटना के बाद तीन थानों में एफआईआर दर्ज कराकर आरोपियों की पहचान की जा रही है.

रांची में हिंसा , Ranchi Protest Live Updates
रांची में हिंसा , Ranchi Protest Live Updates
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Jun 11, 2022, 12:51 PM IST

रांची: शुक्रवार को राजधानी में हिंसा के बाद प्रशासन अब एक्शन में है. पुलिस वैसे लोगों को चिन्हित करने में जुटी है जो पत्थरबाजी की घटना में शामिल रहे. इसी को लेकर रांची के तीन थानों में एफआईआर दर्ज कराया गया है. हिंदपीढ़ी, डोरंडा, डेली मार्केट थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. सिटी एसपी अंशुमन कुमार के मुताबिक शहरी क्षेत्र में धारा 144 लागू किया गया है जहां पांच से अधिक लोगों को एक जगह जमा नहीं हो सकते.

ये भी पढे़ं:- रांची में हिंसा के बाद पलामू, गढ़वा और लातेहार में हाई अलर्ट, सोशल मीडिया पर है पुलिस की नजर

रांची में खौफ का माहौल: मेन रोड में हिंसा के बाद पूरे रांची में खौफ का माहौल है. घटना के बाद से मेन रोड में सन्नाटा तो है ही उसके आसपास के इलाकों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग किसी अनहोनी की आशंका से घरों में बंद हैं. शहर में इक्के दुक्के ऑटो चल रहे हैं. कल की घटना का असर रोजाना कमाई कर घर चलानें वाले मजदूरों पर भी पड़ा है. लालपुर चौक पर कई मजदूर खड़े हैं लेकिन उनको काम नहीं मिल रहा है. इसी तरह बाहर के जिलों और राज्यों से रांची आने वाले यात्री भी काफी परेशान हैं. उन्हें अपने घर तक पहुंचने के लिए ऑटो नहीं मिल रहा है. शहर में कुछ हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वान किया था उसका भी असर देखा जा रहा है.

रांची में जुमे की नमाज के बाद हुई थी हिंसा: बता दें कि राजधानी रांची के मेनरोड में शुक्रवार को नमाज के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इसके बाद वे हाथ में काला और धार्मिक झंडा लेकर डेली मार्केट के सामने अल्बर्ट एक्का चौक की तरफ दौड़ने लगे. उन्हें रोकने के प्रयास मे डेला मार्केट के पास पुलिस के साथ धक्का मुक्की होने लगी. पुलिस के समझाने के बाद भी भीड़ नहीं मानी और पुलिस पर पत्थरबाजी करने लगी. रांची मेन रोड पर लगभग आधे घंटे तक हिंसक भीड़ पत्थरबाजी करती रही, पुलिस के समझाने के बाद भी भीड़ नहीं मानी और बगल के भवनों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. पत्थरबाजी को लेकर पुलिस लोगों के समझा रही थी तभी भीड़ ने पुलिस पर फायर कर दिया. भीड़ से फायर होने के बाद वहां अफरा तफरी मच गयी, पुलिस की संख्या कम होने के नाते पुलिसवालों को वहां से थोड़ा पीछे हटना पड़ा. भीड़ इतनी हिंसक हो गयी थी कि पुलिस को लगभग आधा किलोमीटर तक भगना पड़ा.

रांची: शुक्रवार को राजधानी में हिंसा के बाद प्रशासन अब एक्शन में है. पुलिस वैसे लोगों को चिन्हित करने में जुटी है जो पत्थरबाजी की घटना में शामिल रहे. इसी को लेकर रांची के तीन थानों में एफआईआर दर्ज कराया गया है. हिंदपीढ़ी, डोरंडा, डेली मार्केट थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. सिटी एसपी अंशुमन कुमार के मुताबिक शहरी क्षेत्र में धारा 144 लागू किया गया है जहां पांच से अधिक लोगों को एक जगह जमा नहीं हो सकते.

ये भी पढे़ं:- रांची में हिंसा के बाद पलामू, गढ़वा और लातेहार में हाई अलर्ट, सोशल मीडिया पर है पुलिस की नजर

रांची में खौफ का माहौल: मेन रोड में हिंसा के बाद पूरे रांची में खौफ का माहौल है. घटना के बाद से मेन रोड में सन्नाटा तो है ही उसके आसपास के इलाकों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग किसी अनहोनी की आशंका से घरों में बंद हैं. शहर में इक्के दुक्के ऑटो चल रहे हैं. कल की घटना का असर रोजाना कमाई कर घर चलानें वाले मजदूरों पर भी पड़ा है. लालपुर चौक पर कई मजदूर खड़े हैं लेकिन उनको काम नहीं मिल रहा है. इसी तरह बाहर के जिलों और राज्यों से रांची आने वाले यात्री भी काफी परेशान हैं. उन्हें अपने घर तक पहुंचने के लिए ऑटो नहीं मिल रहा है. शहर में कुछ हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वान किया था उसका भी असर देखा जा रहा है.

रांची में जुमे की नमाज के बाद हुई थी हिंसा: बता दें कि राजधानी रांची के मेनरोड में शुक्रवार को नमाज के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इसके बाद वे हाथ में काला और धार्मिक झंडा लेकर डेली मार्केट के सामने अल्बर्ट एक्का चौक की तरफ दौड़ने लगे. उन्हें रोकने के प्रयास मे डेला मार्केट के पास पुलिस के साथ धक्का मुक्की होने लगी. पुलिस के समझाने के बाद भी भीड़ नहीं मानी और पुलिस पर पत्थरबाजी करने लगी. रांची मेन रोड पर लगभग आधे घंटे तक हिंसक भीड़ पत्थरबाजी करती रही, पुलिस के समझाने के बाद भी भीड़ नहीं मानी और बगल के भवनों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. पत्थरबाजी को लेकर पुलिस लोगों के समझा रही थी तभी भीड़ ने पुलिस पर फायर कर दिया. भीड़ से फायर होने के बाद वहां अफरा तफरी मच गयी, पुलिस की संख्या कम होने के नाते पुलिसवालों को वहां से थोड़ा पीछे हटना पड़ा. भीड़ इतनी हिंसक हो गयी थी कि पुलिस को लगभग आधा किलोमीटर तक भगना पड़ा.

Last Updated : Jun 11, 2022, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.