सोनभद्रः टाटा मूरी एक्सप्रेस ट्रेन में बदमाशों ने शनिवार की देर रात जमकर लूटपाट की. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद पहुंचने पर यात्रियों ने अधिकारियों से आपबीती सुनाई. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में तमंचा लेकर चढ़े बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान विरोध करने पर एक यात्री को तमंचे से पीट-पीटकर घायल कर दिया. यात्री के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. अधिकारियों ने कहा कि जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
झारखंड के संबलपुर से चलकर जम्मूतवी जाने वाली टाटा मूरी एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को अपने गंतव्य की ओर जा रही थी. देर रात ट्रेन में लातेहार रेलवे स्टेशन से ट्रेन की बोगी S-9 में 8 से 9 की संख्या में बदमाश सवार हो गए. इस दौरान बोगी में चढ़े बदमाशों ने पिस्तौल और तमंचे के बल पर यात्रियों को डराना और धमकाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते बदमाशों ने लातेहार रेलवे स्टेशन और बरवाडीह रेलवे स्टेशनों के बीच लूट की घटना को अंजाम दे दिया. इसके बाद बरवाडीह रेलवे स्टेशन के पहले ही ट्रेन की चेन पुलिंग कर सभी फरार हो गए. इस लूटपाट में कई यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए. ट्रेने के रुकने पर बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर रुकने पर रेलवे के अधिकारियों को लूट की जानकारी हुई. ट्रेने के डालटेनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकने पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. लूट की सूचना पहुंचे अधिकारियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई.
सोनभद्र के चोपन जंक्शन पर रविवार की सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन के पहुंचने धनबाद डिवीजन (ईसीआर) के अधिकारियों ने आरपीएफ और पुलिस बल के साथ स्टेशन पहुंच गए. उन्होंने यात्रियों का हालचाल जाना. इसके साथ ही उनके खाने-पीने का इंतजाम करवाया. इस दौरान यात्रियों ने घटनाक्रम के बारे में अधिकारियों को बताया. एक यात्री ने बताया कि उसके 10 हजार रुपये लूट ले गए. वहीं दूसरे घायल यात्री ने बताया कि उसके 11 हजार रुपये और बैग को बदमाश लूट ले गए. उसके द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उसे तमंचे से जमकर मारा पीटा. यात्री ने बताया कि बदमाश 8 से 9 की संख्या में थे. सभी के पास तमंचे थे. रेलवे के सहायक मंडल यातायात प्रबंधक तौफीकउल्ला ने बताया कि यात्रियों से बातचीत कर उन्हें नाश्ता, पानी की बोतलें मुहैया कराई गई है. इसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गई. उन्होंने बताया कि यात्रियों की तहरीर पर झारखंड के डालटनगंज में मामला दर्ज किया गया है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवआई की जाएगी.
यह भी पढे़ं- कोल्लम- चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन की कोच में दिखी दरार, बाल-बाल बचे यात्री
यह भी पढे़ं- यूपी की पांच महिला सिपाहियों ने डीजीपी से मांगी लिंग परिवर्तन की इजाजत