रांची: राजधानी रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटफ हॉकी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और अमेरिका के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. इस मैच में अमेरिका ने न्यूजीलैंड को 1-0 से हराकर अपनी जीत का सिलसिल बरकरार रखा है.
अमेरिका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच में अमेरिका की तरफ से येजर एलिजाबेथ ने फर्स्ट हाफ में बेहतर खेल दिखाते हुए पहला गोल दागा. वहीं, सेकंड हाफ में न्यूजीलैंड की तरफ से गोल दागने की लगातार कोशिश की गई लेकिन आखिर तक न्यूजीलैंड को सफलता नहीं मिली.
न्यूजीलैंड की तरफ से डेविस फ्रांसेस ने गोल मारने की भरपूर कोशिश की लेकिन आखरी तक अमेरिका के खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड टीम को मौका नहीं दिया. अमेरिका ने 13 जनवरी को भारत और 14 जनवरी को इटली से खेले गए मैचों में जीत हासिल की थी. अब न्यूजीलैंड को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है.
जबकि न्यूजीलैंड की बात करें तो न्यूजीलैंड अपने पहले मैच में इटली से जीत चुका है, लेकिन 14 जनवरी को हुए भारत के साथ दूसरे मैच में शिकस्त प्राप्त हुई है.
इस जीत के साथ अमेरिका टॉप 3 टीम का प्रबल दावेदार हो गया है. क्योंकि उसने अब तीनों मैचों में जीत प्राप्त की है. मैच समाप्त होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के चेहरे पर उदासी देखने को मिली. वहीं, अमेरिका के खिलाड़ी जश्न मनाते मैदान से बाहर निकले.
रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में 13 जनवरी से 19 जनवरी तक ओलंपिक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टॉप 3 टीम पेरिस में होने वाले ओलंपिक गेम में शिरकत करेंगी.
ये भी पढ़ें:
FIH Olympic Qualifiers 2024: जर्मनी ने चेक गणराज्य को दी करारी शिकस्त, 10-0 से जीता मैच
FIH Hockey Olympic Qualifiers: भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से रौंदा, सलीमा टेटे रहीं प्लेयर ऑफ द मैच