ETV Bharat / bharat

किन्नौर भूस्खलन में 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी - हिमाचल प्रदेश में एक और बड़ा भूस्खलन

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक बार फिर से भूस्खलन हुआ है. इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. किन्नौर के निगुलसारी के समीप यह लैंडस्लाइड हुआ है.

किन्नौर में लैंडस्लाइड
किन्नौर में लैंडस्लाइड
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 9:05 PM IST

किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर बुधवार को हुए भीषण भूस्खलन में 10 लोगों की मौत हो गई हैं, मलबे में फंसे अन्य लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है. अब तक 23 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.

किन्नौर में लैंडस्लाइड

किन्नौर के जिला मुख्यालय रिकांग पियो से 61 किमी दूर निगुलसारी के पास राजमार्ग पर एक बड़े हिस्से पर हुए भूस्खलन में राज्य रोडवेज की एक बस और कई वाहन दब गए.

प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 23 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 घायल हैं. घायलों में 2 की हालत नाजुक है. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है. होमगार्ड, आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. मौके पर सेना और एनडीआरएफ की टीम मौजूद हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

जानकारी देती आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे.

इससे पहले उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक बताया कि हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन की बस समेत अनेक वाहन भूस्खलन के मलबे में दब गए. बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे. किन्नौर के उपायुक्त ने बताया कि सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और स्थानीय बचाव दलों को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया. सादिक ने बताया कि पत्थर अब भी गिर रहे हैं, जिससे बचाव अभियान में कठिनाई आ रही हैं.

हिमाचल में भूस्खलन.

किन्नौर के भावानगर इलाके में नेशनल हाईवे-पांच पर हुई घटना में एचआरटीसी की बस समेत कई वाहन मलबे में दब गए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. एनडीआरएफ घटना स्थल पर पहुंच गई है. अभी मलवे में कितने लोग दबे हैं इसकी कोई जानकारी नही हैं.

किन्नौर में भूस्ख्लन.

भूस्खलन की यह घटना निगुलसारी के पास चैरा नामक स्थान पर हुई. मलबे की जद में आई एचआरटीसी की बस किन्नौर से हरिद्वार से जा ही थी. किन्नौर के उपायुआबिद हुसैन सिद्दकी ने फोन पर बताया कि इस भूस्खलन के मलबे के नीचे कई वाहन दब गए हैं. सेना और एनडीआरएफ की टीमों को राहत कार्य के लिए बुला लिया गया है. पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है और इस वजह से बचाव अभियान शुरू करने में मुश्किलें आ रही हैं.

किन्नौैर में भूस्खलन.

यह भी पढ़ें- हिमाचल भूस्खलन में बचे दो पर्यटकों का वीडियो सामने आया, देखकर कांप जाएगी रूह

फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है. इस घटना में कई लोगों के लापता होने की सूचना भी मिली है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. बता दें कि पिछले महीने लैंडस्लाइड में नौ लोगों की मौत हो गई थी और लाखों का नुकसान भी हुआ था.

मृतकों और घायलों की सूची
मृतकों और घायलों की सूची
मृतकों और घायलों की सूची
मृतकों और घायलों की सूची
मृतकों और घायलों की सूची
मृतकों और घायलों की सूची

पीएम ने की हिमाचल सीएम से बात
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि किन्नौर में भूस्खलन से पैदा हुई स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की. प्रधानमंत्री ने वहां जारी राहत अभियान के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

शाह ने जयराम ठाकुर से की बात
इस घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. गृह मंत्री ने फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए और स्थिति का जायज़ा लेने के लिए ITBP के महानिदेशक से भी बात की.

राहत और बचाव कार्य शुरू : जयराम ठाकुर
इस घटना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. वहीं, एनडीआरएफ घटनास्थल पर पहुंच गई है. ठाकुर ने कहा कि अभी मलबे में कितने लोग दबे हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि 50-60 लोगों के हादसे में फंसे होने की सूचना है. प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. ड्राइवर और कंडक्टर को बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी भी घटनास्थल पर पत्थर गिर रहे हैं. जिसके कारण वहां पहुंचने में कठिनाई हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना से चॉपर की बात भी की जा रही है, ताकि समय पर चॉपर वहां पहुंच सके और रेस्क्यू चलाया जा सके.

जेपी नड्डा ने दुख व्यक्त किया
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी किन्नौर हादसे पर दुख जताया है. जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन की घटना बेहद दुखद है, क्योंकि कई लोगों के फंसे होने की खबर है. बचाव के लिए ITBP की टीमों को लगाया गया है. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव मदद करें.

किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर बुधवार को हुए भीषण भूस्खलन में 10 लोगों की मौत हो गई हैं, मलबे में फंसे अन्य लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है. अब तक 23 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.

किन्नौर में लैंडस्लाइड

किन्नौर के जिला मुख्यालय रिकांग पियो से 61 किमी दूर निगुलसारी के पास राजमार्ग पर एक बड़े हिस्से पर हुए भूस्खलन में राज्य रोडवेज की एक बस और कई वाहन दब गए.

प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 23 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 घायल हैं. घायलों में 2 की हालत नाजुक है. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है. होमगार्ड, आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. मौके पर सेना और एनडीआरएफ की टीम मौजूद हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

जानकारी देती आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे.

इससे पहले उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक बताया कि हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन की बस समेत अनेक वाहन भूस्खलन के मलबे में दब गए. बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे. किन्नौर के उपायुक्त ने बताया कि सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और स्थानीय बचाव दलों को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया. सादिक ने बताया कि पत्थर अब भी गिर रहे हैं, जिससे बचाव अभियान में कठिनाई आ रही हैं.

हिमाचल में भूस्खलन.

किन्नौर के भावानगर इलाके में नेशनल हाईवे-पांच पर हुई घटना में एचआरटीसी की बस समेत कई वाहन मलबे में दब गए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. एनडीआरएफ घटना स्थल पर पहुंच गई है. अभी मलवे में कितने लोग दबे हैं इसकी कोई जानकारी नही हैं.

किन्नौर में भूस्ख्लन.

भूस्खलन की यह घटना निगुलसारी के पास चैरा नामक स्थान पर हुई. मलबे की जद में आई एचआरटीसी की बस किन्नौर से हरिद्वार से जा ही थी. किन्नौर के उपायुआबिद हुसैन सिद्दकी ने फोन पर बताया कि इस भूस्खलन के मलबे के नीचे कई वाहन दब गए हैं. सेना और एनडीआरएफ की टीमों को राहत कार्य के लिए बुला लिया गया है. पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है और इस वजह से बचाव अभियान शुरू करने में मुश्किलें आ रही हैं.

किन्नौैर में भूस्खलन.

यह भी पढ़ें- हिमाचल भूस्खलन में बचे दो पर्यटकों का वीडियो सामने आया, देखकर कांप जाएगी रूह

फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है. इस घटना में कई लोगों के लापता होने की सूचना भी मिली है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. बता दें कि पिछले महीने लैंडस्लाइड में नौ लोगों की मौत हो गई थी और लाखों का नुकसान भी हुआ था.

मृतकों और घायलों की सूची
मृतकों और घायलों की सूची
मृतकों और घायलों की सूची
मृतकों और घायलों की सूची
मृतकों और घायलों की सूची
मृतकों और घायलों की सूची

पीएम ने की हिमाचल सीएम से बात
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि किन्नौर में भूस्खलन से पैदा हुई स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की. प्रधानमंत्री ने वहां जारी राहत अभियान के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

शाह ने जयराम ठाकुर से की बात
इस घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. गृह मंत्री ने फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए और स्थिति का जायज़ा लेने के लिए ITBP के महानिदेशक से भी बात की.

राहत और बचाव कार्य शुरू : जयराम ठाकुर
इस घटना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. वहीं, एनडीआरएफ घटनास्थल पर पहुंच गई है. ठाकुर ने कहा कि अभी मलबे में कितने लोग दबे हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि 50-60 लोगों के हादसे में फंसे होने की सूचना है. प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. ड्राइवर और कंडक्टर को बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी भी घटनास्थल पर पत्थर गिर रहे हैं. जिसके कारण वहां पहुंचने में कठिनाई हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना से चॉपर की बात भी की जा रही है, ताकि समय पर चॉपर वहां पहुंच सके और रेस्क्यू चलाया जा सके.

जेपी नड्डा ने दुख व्यक्त किया
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी किन्नौर हादसे पर दुख जताया है. जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन की घटना बेहद दुखद है, क्योंकि कई लोगों के फंसे होने की खबर है. बचाव के लिए ITBP की टीमों को लगाया गया है. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव मदद करें.

Last Updated : Aug 11, 2021, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.