ETV Bharat / bharat

लड्डू के चलते दूल्हे ने कैंसिल कर दी शादी, पुलिस को देना पड़ा दखल - Mungeli laddoo

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक शादी में सिर्फ लड़्डू ने पूरा माहौल खराब कर दिया. मामला थाने तक पहुंच गया. थानेदार ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर शादी की रस्में फिर से निभवाईं.

Groom refuses to marry in Mungeli
मुंगेली में लड्डू ने शादी में कराया बवाल
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 6:44 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 8:55 PM IST

मुंगेली: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, लेकिन शादियों में घरातियों या बारातियों का रुठना आम बात होती है. ऐसी ही एक शादी छत्तीसगढ़ के जिला मुंगेली में देखने को मिली. यहां दूल्हा एक छोटी सी बात पर रूठ गया और शादी करने से इनकार कर (Groom refuses to marry in Mungeli) दिया. बस फिर क्या था पूरा मामला थाने पहुंच गया. थाने में जब शादी ना करने का कारण पता चला तो पुलिस भी सोच में पड़ गई. आखिरकार लड़की वालों की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने रूठे हुए दूल्हे को मनाकर मंडप में बिठाया.

मुंगेली जिले के चारभाटा निवासी रामभज साहू की बेटी कुंती की बेमेतरा में रहने वाले गुनीराम साहू के बेटे सूरज साहू से शादी हो रही थी. बारात अपने तय वक्त पर बेमेतरा के मुरता गांव से पहुंची और शादी की रस्में चल रही थीं. वहीं दूसरी ओर सभी बारातियों को भोजन कराया जा रहा था. वधु पक्ष ने अपनी क्षमता के अनुसार सारा इंतजाम किया था और बारातियों के लिए खाने की अलग व्यवस्था की गई थी.

लड्डू नहीं मिलने पर मारपीट- इसी बीच बारातियों ने खाने में लड्‌डू की डिमांड कर दी जिसपर लड़की के घर वालों ने लड्‌डू नहीं होने की बात कहते हुए मना कर दिया. बस फिर क्या था लड्डू नहीं मिलने पर दूल्हे के घरवाले और बाराती नाराज हो (Laddu created a ruckus in marriage in Mungeli ) जिसके बाद बात मारपीट तक जा पहुंची. ये सब देखकर दूल्हे ने शादी से मना कर दिया और मंडप से चला गया.

यह भी पढ़ें- IAS टीना डाबी की शादी के डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

थाने पहुंचा मामला- वर और वधू पक्ष एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली थाने(Mungeli Kotwali Police) में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा. वर पक्ष ने वधू पक्ष के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन टीआई ने मामले की जड़ को पहले समझा. इसके बाद उन्होंने दोनों परिवारों को बैठाकर समझाया कि इस हरकत से दोनों परिवार के साथ गांव की भी बदनामी होगी. छोटी सी बात पर दो परिवारों के बीच बन रहे नए रिश्ते को खत्म करना सही नहीं है, जिसके बाद दोनों परिवार सहमत हो गए और वापस दूल्हे ने मंडप पर आकर शादी रचाई. इस दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों ने सिटी कोतवाली पुलिस की जमकर सराहना की.

मुंगेली: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, लेकिन शादियों में घरातियों या बारातियों का रुठना आम बात होती है. ऐसी ही एक शादी छत्तीसगढ़ के जिला मुंगेली में देखने को मिली. यहां दूल्हा एक छोटी सी बात पर रूठ गया और शादी करने से इनकार कर (Groom refuses to marry in Mungeli) दिया. बस फिर क्या था पूरा मामला थाने पहुंच गया. थाने में जब शादी ना करने का कारण पता चला तो पुलिस भी सोच में पड़ गई. आखिरकार लड़की वालों की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने रूठे हुए दूल्हे को मनाकर मंडप में बिठाया.

मुंगेली जिले के चारभाटा निवासी रामभज साहू की बेटी कुंती की बेमेतरा में रहने वाले गुनीराम साहू के बेटे सूरज साहू से शादी हो रही थी. बारात अपने तय वक्त पर बेमेतरा के मुरता गांव से पहुंची और शादी की रस्में चल रही थीं. वहीं दूसरी ओर सभी बारातियों को भोजन कराया जा रहा था. वधु पक्ष ने अपनी क्षमता के अनुसार सारा इंतजाम किया था और बारातियों के लिए खाने की अलग व्यवस्था की गई थी.

लड्डू नहीं मिलने पर मारपीट- इसी बीच बारातियों ने खाने में लड्‌डू की डिमांड कर दी जिसपर लड़की के घर वालों ने लड्‌डू नहीं होने की बात कहते हुए मना कर दिया. बस फिर क्या था लड्डू नहीं मिलने पर दूल्हे के घरवाले और बाराती नाराज हो (Laddu created a ruckus in marriage in Mungeli ) जिसके बाद बात मारपीट तक जा पहुंची. ये सब देखकर दूल्हे ने शादी से मना कर दिया और मंडप से चला गया.

यह भी पढ़ें- IAS टीना डाबी की शादी के डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

थाने पहुंचा मामला- वर और वधू पक्ष एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली थाने(Mungeli Kotwali Police) में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा. वर पक्ष ने वधू पक्ष के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन टीआई ने मामले की जड़ को पहले समझा. इसके बाद उन्होंने दोनों परिवारों को बैठाकर समझाया कि इस हरकत से दोनों परिवार के साथ गांव की भी बदनामी होगी. छोटी सी बात पर दो परिवारों के बीच बन रहे नए रिश्ते को खत्म करना सही नहीं है, जिसके बाद दोनों परिवार सहमत हो गए और वापस दूल्हे ने मंडप पर आकर शादी रचाई. इस दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों ने सिटी कोतवाली पुलिस की जमकर सराहना की.

Last Updated : Apr 26, 2022, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.