ETV Bharat / bharat

सेना में भर्ती के लिए युवाओं को मुफ्त में ट्रेनिंग दे रहे ये पूर्व सैनिक अजू 'माश' - केरल सेवानिवृत्त सेना जवान

केरल में एक पूर्व सैनिक अजय कुमार ने अब तक करीब डेढ सौ युवाओं को सैन्य भर्ती प्रशिक्षण दिया है, जिसके बाद उन्हें सेना, पुलिस या सरकारी सेवा में नियुक्ति मिली है. इन युवाओं के लिए अजय कुमार अजू 'माश' (शिक्षकों के लिए एक मलयालम शब्द) के नाम से जाने जाते हैं. अजू 'माश' के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

केरल
केरल
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 9:16 PM IST

कोझीकोड : केरल में एक पूर्व सैनिक के प्रयास से युवा को निशुल्क सैन्य भर्ती प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिया जा रहा है. ये सेवानिवृत्त जवान अजय कुमार हैं, जिन्होंने कोझिकोड के कोल्लम में युवाओं के लिए सैन्य भर्ती प्रशिक्षण अकादमी खोला है. इस अकादमी में अजय कुमार सेना, पुलिस और अन्य सरकारी सेवाओं में भर्ती के लिए युवाओं को तैयारी कराते हैं. उनके इस अकादमी से अब तक करीब डेढ सौ युवाओं को सरकारी सेवाओं में नियुक्ति प्राप्त हो चुकी है. इन युवाओं के लिए अजय कुमार अजू 'माश' (शिक्षकों के लिए एक मलयालम शब्द) के नाम से जाने जाते हैं.

सेना में भर्ती के लिए युवाओं को मुफ्त में ट्रेनिंग

दरअसल, अजय ने यह प्रशिक्षण तब शुरू किया जब वे भारतीय सेना का हिस्सा थे. वह रोज सुबह कोल्लम पिशारीकावु मंदिर के पास वाले मैदान में जाकर अभ्यास करते थे. उन्होंने शुरुआत में एक-दो लोग उनके साथ अभ्यास करते थे. बाद में मैदान में अभ्यास करने वालों की संख्या बढ़ती गई. इसके बाद अजय कुमार उन्हें सैन्य भर्ती प्रशिक्षण देने लगे और अजय कुमार ये प्रशिक्षण संपूर्ण रूप से निशुल्क देते हैं. उनके पहले बैच में सात सदस्य थे, जिनमें से दो को सेना के लिए चुना गया है. वहीं अन्य को भारतीय रिजर्व बटालियन में कमांडर के पद पर नियुक्ति मिली है.

आज अजय कुमार के साथ सैकड़ों सेना व पुलिस के उम्मीदवार भर्ती के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं. अब तक 160 युवा की सेना और पुलिस सहित कई सरकारी सेवाओं में नियुक्ति हो चुकी है. उनके अकादमी से एक बैच के पास होने के बाद दूसरा बैच ज्वाइन करने के लिए तैयार हो जाता है. अजय कुमार कहते हैं कि प्रशिक्षुओं से मिलने वाला प्यार और दोस्ती सहित उनके सरकारी नौकरी लगने की खबर से जो संतुष्टि मिलती है, वही उनकी सबसे बड़ी कमाई है.

कोझीकोड : केरल में एक पूर्व सैनिक के प्रयास से युवा को निशुल्क सैन्य भर्ती प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिया जा रहा है. ये सेवानिवृत्त जवान अजय कुमार हैं, जिन्होंने कोझिकोड के कोल्लम में युवाओं के लिए सैन्य भर्ती प्रशिक्षण अकादमी खोला है. इस अकादमी में अजय कुमार सेना, पुलिस और अन्य सरकारी सेवाओं में भर्ती के लिए युवाओं को तैयारी कराते हैं. उनके इस अकादमी से अब तक करीब डेढ सौ युवाओं को सरकारी सेवाओं में नियुक्ति प्राप्त हो चुकी है. इन युवाओं के लिए अजय कुमार अजू 'माश' (शिक्षकों के लिए एक मलयालम शब्द) के नाम से जाने जाते हैं.

सेना में भर्ती के लिए युवाओं को मुफ्त में ट्रेनिंग

दरअसल, अजय ने यह प्रशिक्षण तब शुरू किया जब वे भारतीय सेना का हिस्सा थे. वह रोज सुबह कोल्लम पिशारीकावु मंदिर के पास वाले मैदान में जाकर अभ्यास करते थे. उन्होंने शुरुआत में एक-दो लोग उनके साथ अभ्यास करते थे. बाद में मैदान में अभ्यास करने वालों की संख्या बढ़ती गई. इसके बाद अजय कुमार उन्हें सैन्य भर्ती प्रशिक्षण देने लगे और अजय कुमार ये प्रशिक्षण संपूर्ण रूप से निशुल्क देते हैं. उनके पहले बैच में सात सदस्य थे, जिनमें से दो को सेना के लिए चुना गया है. वहीं अन्य को भारतीय रिजर्व बटालियन में कमांडर के पद पर नियुक्ति मिली है.

आज अजय कुमार के साथ सैकड़ों सेना व पुलिस के उम्मीदवार भर्ती के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं. अब तक 160 युवा की सेना और पुलिस सहित कई सरकारी सेवाओं में नियुक्ति हो चुकी है. उनके अकादमी से एक बैच के पास होने के बाद दूसरा बैच ज्वाइन करने के लिए तैयार हो जाता है. अजय कुमार कहते हैं कि प्रशिक्षुओं से मिलने वाला प्यार और दोस्ती सहित उनके सरकारी नौकरी लगने की खबर से जो संतुष्टि मिलती है, वही उनकी सबसे बड़ी कमाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.