कोट्टायम: देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इधर, केरल में एक जोड़े ने अपनी एक महीने की बेटी का नाम 'इंडिया' रखा है. कोट्टायम के पाला पुलियान्नूर के मूल निवासी युगल रंजीत और सना ने अपनी बेटी का नाम इंडिया रखी है. 'इंडिया' का जन्म पाला सरकारी अस्पताल में हुआ. उन्होंने अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र के लिए फॉर्म भरा तो नाम के कॉलम में 'इंडिया' देखकर अस्पताल स्टाफ को ने कहा कि यह देश का नाम लिखने वाला कॉलम नहीं है. तब उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी का नाम ही इंडिया रखना चाहते हैं.
पढ़ें: पीएम मोदी ने वेंकैया नायडू की तुलना विनोबा भावे से करते हुए बोले, आपकी ऊर्जा प्रभावित करती है
रंजीत पाला की एक निजी फर्म में ड्राइवर हैं. जब वह एक फिल्म प्रतिनिधि थे तब उनकी मुलाकात सना से हुई और उन्हें प्यार हो गया. उनके परिवारों ने धर्म के आधार पर शादी का विरोध किया. लेकिन आपत्तियों को नजरअंदाज करते हुए दोनों ने 31 अक्टूबर 2021 को शादी कर ली. बचपन से ही सिपाही बनने की चाहत रखने वाले रंजीत को नौवीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. देश की सेवा न कर पाने की कसक उनके मन में रह गई. उन्होंने पहले ही मन बना लिया था कि अगर उसे कोई बच्ची होगी तो वह उसका नाम इंडिया रखेगा. शादी के बाद जब एक बच्ची का जन्म हुआ तो उसने दो बार नहीं सोचा और अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा. ये दोनों जाति, धर्म और राजनीति से परे 'भारत' का विकास करना चाहते हैं.