कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले से 35 किलो मीटर दूर स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र ग्राम नैगवां के छपरा हार में रविवार को बहुत बड़ा हादसा घटित हुआ, जिससे पूरा नैगवा गांव मे मातम पसर गया. नैगवां गांव के छपरा हार में तालाब में चार बच्चों के मृत शव मिलने से सनसनी फैल गई, घटना की जानकारी फैलते ही पूरे गांव मे मातम पसर गया. परिजनों के रो-रो कर बुरा हाल हो गए, घटना की जानकारी स्लीमनाबाद पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए स्लीमनाबाद अस्पताल भिजवाया.
तालाब में डूबने से 4 नाबालिगों की मौत: उपनिरीक्षक नेहा मौर्य ने बताया कि "नैगवां के छपरा हार में तालाब में चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हुई है, जिसमें मृतक शशिप्रताप सिंह (14 वर्ष), मयंक सिंह यादव (उम्र 13 वर्ष), शौर्य सिंह (उम्र 13 वर्ष) और धर्मवीर वंशकार (उम्र 11 वर्ष) शामिल हैं. सभी ग्राम नैगवां निवासी हैं, मृतकों के शवों को प्राथमिक उपचार हेतु स्लीमनाबाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया."
Also Read: |
घर से खेलने निकले बच्चे, तालाब से मिले: परिजनों ने बताया कि "रविवार का दिन था, चारों बच्चे खेलने घर से सुबह 10 बजे निकले थे, लेकिन जब देर शाम 4 बजे तक वे घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन की गई. इस दौरान पता चला कि छपरा हार में जहां 300 एकड़ भूमि पर बड़े जलाशय बांध का निर्माण हो रहा है, उसके पास साइकिल में बच्चों के कपड़े रखे हैं. इसके बाद उक्त तालाब में ग्रामीण जन जिन्हें तैरना आता था, उन्होंने खोजबीन शुरू की. बाद में तालाब से एक के बाद एक चार बच्चों के शव मिले, फिर शवों को तालाब से बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए स्लीमनाबाद अस्पताल भिजवाया."