बेंगलुरु: कर्नाटक में मैट्रिमोनियल साइट के जरिए 1.14 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यूके स्थित एक कंपनी का सॉफ्टवेयर इंजीनियर मैट्रिमोनियल साइट के जरिए बेंगलुरू की एक महिला के संपर्क में आया. महिला ने ब्रिटेन के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लगातार मैसेज कर उसे भरोसे में ले लिया और बाद में एक वीडियो कॉल में महिला ने न्यूड आकर इंजीनियर को धन उगाही के जाल में फंसा लिया.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि 41 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शिकायत के आधार पर व्हाइटफील्ड सीईएन स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस महिला के खाते से 84 लाख रुपये फ्रीज कराने में कामयाब रही. बताया जा रहा है कि यूके स्थित एक कंपनी का सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशिक्षण के लिए बेंगलुरु आया था. उसने इंडिया की लड़की से शादी करने के इरादे से मैट्रिमोनियल साइट में पंजीकरण किया. उसके बाद सानवी अरोड़ा नाम की एक महिला ने 7 जुलाई को वीडियो कॉल किया.
शिकायतकर्ता सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया कि जब उसने कॉल रिसीव की तो महिला नग्न थी. उसने शिकायतकर्ता की जानकारी के बिना वीडियो रिकॉर्ड किया. बाद में महिला ने ब्लैकमेल कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से पैसे की मांग की. पैसे न देने पर उसने वीडियो शिकायतकर्ता के माता-पिता को भेजने की धमकी दी. इससे डरकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपने बैंक खातों और यूपीआई में कुल 1,14,18,121 रुपये ट्रांसफर कर दिए. हालांकि, धमकियां जारी रहने के बाद तकनीकी विशेषज्ञ ने व्हाइटफील्ड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें- |
पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर हमने मामला दर्ज किया और आरोपी महिला के खाते से 84 लाख रुपये जब्त कर लिए. आरोपी ने 30 लाख रुपये का इस्तेमाल कर लिया. इस मामले में जांच जारी है. व्हाइटफील्ड डिवीजन के डीसीपी एस गिरीश ने कहा लोगों को ऑनलाइन परिचितों से बहुत सावधान रहना चाहिए.