रांचीः सिल्ली के एस्ट्रोट्रफ फुटबाल स्टेडियम में बुधवार को झारखंड प्रीमियर लीग का उद्घाटन हुआ. इस दौरान फुटबाल और हॉकी जगत के विश्व विख्यात एवं धुरंधर खिलाड़ियों के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया. लगातार बारिश के बावजूद उद्घाटन फुटबाल मैच का दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया. सुंदर पास, शानदार स्ट्राइक, बेहतरीन गोलकीपिंग से खिलाड़ियों ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया.
बाइचुंग भूटिया की टीम ने जीता मैचः येलो ब्लू की जर्सी में आईएम विजयन इलेवन एवं रेड ब्लू की टीम में बाइचुंग भूटिया इलेवन की टीम के बीच रोमांचक मैच हुआ. बाइचुंग भूटिया इलेवन ने तीन दो से मैच जीत लिया. मैच के दौरान बाइचुंग भूटिया ने पहले ही मूव में गोल करने का प्रयास किया लेकिन गोलकीपर ने बचा लिया. उसके बाद भूटिया की मदद से एक शानदार गोल हुआ. बाइचुंग इलेवन की ओर से सुदेश कुमार महतो एवं आईएम विजयन इलेवन की ओर से विधायक लंबोदर महतो और सुदेश महतो के पुत्र शौर्य भी बेहतर ट्यूनिंग के साथ टीम में खेल रहे थे. खिलाड़ियों के हर मूव का दर्शक लुत्फ उठा रहे थे. वहीं झारखंड आए खिलाड़ी भी यहां के माहौल को देखकर काफी उत्साहित हुए. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिलेगा.
पारंपरिक तरीके से खिलाड़ियों का स्वागतः मैदान में आईएम विजयन की टीम ने कई बार भूटिया की टीम पर दबाव बनाया, लेकिन जीत बाइचुंग इलेवन की हुई. खिलाड़ियों ने राष्ट्र गान के साथ खेल की शुरुआत की. इससे पूर्व सारे खिलाड़ियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. झारखंडी नृत्य गीत के बीच विधायक सुदेश महतो समेत सारे अतिथि खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. सिल्ली सोनाहातु एवं सिल्ली कस्तूरबा स्कूलों के छात्राओं ने देशभक्ति सामूहिक नृत्य से खिलाड़ियों का स्वागत किया.