ETV Bharat / bharat

इ हफीज मंत्री है! कान खोलकर सुन लीजिए, सबको सुधरना होगा - मंत्री हफीजुल हसन

सत्ता का नशा जब बोलता है तो सिर चढ़कर बोलता है. जब सामने जनता हो तो फिर क्या कहना. 'माननीय' कुछ भी कर गुजरते हैं. कुछ ऐसा ही किया झारखंड सरकार के नए-नवेले मंत्री हफीजुल हसन ने. माइक में जरा सी खराबी आई नहीं कि सीधे उसे फेंक दिया, गनीमत रही कि माइक किसी के सिर पर नहीं लगा. इतने पर भी वो रुके नहीं, सबको नसीहत देने लगे.

झारखंड के मंत्री ने फेंका माइक
झारखंड के मंत्री ने फेंका माइक
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 12:31 PM IST

देवघरः झारखंड में 'माननीय' अपने व्यवहार की वजह से अक्सर सुर्खी में आ जाते हैं. खासकर सरकार के मंत्री अक्सर सार्वजनिक जगहों पर मंत्रीगिरी दिखाते नजर आ जाते हैं. कुछ ऐसा ही दिखा देवघर के कर्रौ प्रखंड में, जहां हेमंत सरकार में नए-नए मंत्री बने हफीजुल हसन अपना आपा खो बैठे.

दरअसल देवघर में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में मंत्री हफीजुल हसन शामिल हुए. इस दौरान उन्हें इतना ज्यादा गुस्सा आ गया कि, उन्होंने माइक फेंक दिया. इतना ही नहीं सभी कर्मचारियों को धमकी भी दे डाली. उन्होंने कड़े लहजे में चेतावनी दी कि सबको सही काम करना पड़ेगा. गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सुनिए मंत्री ने क्या कहा

मंत्री हफीजुल हसन ने साफ-साफ कर्मचारियों से कहा कि 'कान खोल कर सुन लीजिए, हाफिज मंत्री है. सबको सुधरना होगा, मजाक बना लिए हैं, सरकार आपके यहां आया है. कोई व्यवस्था नहीं है.' उन्होंने विभागीय कर्मचारियों की क्लास लेने की बात भी कही. मंत्री ने विभागीय कर्मचारियों को अपनी कार्यशैली सुधारने की नसीहत भी दी. मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान ही बीडीओ कुलदीप कुमार से सभी कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा और इसकी शिकायत उपायुक्त देवघर से करने की बात कही.

बिना माइक किया संबोधित
दरअसल देवघर के कर्रौ प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से जन कल्याणकारी परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मंत्री हफीजुल हसन शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करने दौरान माइक में गड़बड़ी आने लगी, जिससे मंत्री तमतमा गए और माइक फेंक दिया. बाद में बगैर माइक ही कार्यक्रम को संबोधित किया.
सुशांत सिंह राजपूत की फेसबुक प्रोफाइल अपडेट देख फैंस हुए हैरान

देवघरः झारखंड में 'माननीय' अपने व्यवहार की वजह से अक्सर सुर्खी में आ जाते हैं. खासकर सरकार के मंत्री अक्सर सार्वजनिक जगहों पर मंत्रीगिरी दिखाते नजर आ जाते हैं. कुछ ऐसा ही दिखा देवघर के कर्रौ प्रखंड में, जहां हेमंत सरकार में नए-नए मंत्री बने हफीजुल हसन अपना आपा खो बैठे.

दरअसल देवघर में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में मंत्री हफीजुल हसन शामिल हुए. इस दौरान उन्हें इतना ज्यादा गुस्सा आ गया कि, उन्होंने माइक फेंक दिया. इतना ही नहीं सभी कर्मचारियों को धमकी भी दे डाली. उन्होंने कड़े लहजे में चेतावनी दी कि सबको सही काम करना पड़ेगा. गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सुनिए मंत्री ने क्या कहा

मंत्री हफीजुल हसन ने साफ-साफ कर्मचारियों से कहा कि 'कान खोल कर सुन लीजिए, हाफिज मंत्री है. सबको सुधरना होगा, मजाक बना लिए हैं, सरकार आपके यहां आया है. कोई व्यवस्था नहीं है.' उन्होंने विभागीय कर्मचारियों की क्लास लेने की बात भी कही. मंत्री ने विभागीय कर्मचारियों को अपनी कार्यशैली सुधारने की नसीहत भी दी. मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान ही बीडीओ कुलदीप कुमार से सभी कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा और इसकी शिकायत उपायुक्त देवघर से करने की बात कही.

बिना माइक किया संबोधित
दरअसल देवघर के कर्रौ प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से जन कल्याणकारी परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मंत्री हफीजुल हसन शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करने दौरान माइक में गड़बड़ी आने लगी, जिससे मंत्री तमतमा गए और माइक फेंक दिया. बाद में बगैर माइक ही कार्यक्रम को संबोधित किया.
सुशांत सिंह राजपूत की फेसबुक प्रोफाइल अपडेट देख फैंस हुए हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.