नई दिल्ली/ टोरंटो : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा के टोरंटो शहर में 21 वर्षीय भारतीय छात्र की हत्या पर शोक जताया है. गोलीबारी में घायल होने के बाद छात्र की मौत हो गई थी. टोरंटो पुलिस सेवा को सात अप्रैल को स्थानीय उपनगर स्टेशन पर गोलीबारी की सूचना मिली थी. स्टेशन के प्रवेश द्वार पर कार्तिक वासुदेव को गोलियां मारी गई थीं. मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद वासुदेव को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. जयशंकर ने ट्वीट किया, 'इस घटना से बेहद दुखी हूं. परिवार के प्रति संवेदनाएं.'
टोरंटो पुलिस ने कहा कि जांचकर्ता उन गवाहों की तलाश कर रहे हैं, जो घटना के समय इलाके में मौजूद थे. साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी जांच की जा रही है. टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा था, 'हम टोरंटो में गोलीबारी की घटना में भारतीय छात्र कार्तिक वासुदेव की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या से स्तब्ध और व्यथित हैं.' महावाणिज्य दूतावास ने कहा, 'परिवार के साथ संपर्क में हैं और शव को जल्द परिजनों को सौंपने के लिए हर संभव मदद प्रदान करेंगे.'
(पीटीआई-भाषा)