ETV Bharat / bharat

देश में कोरोना के 3205 नए मामले, 31 और लोगों की मौत - भारत में कोरोना के मामले

देश में कोविड-19 के 3205 नए मामले सामने आए हैं (India reported 3205 new coronavirus cases). केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 31 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,920 हो गई है.

Corona cases in india
देश में कोरोना के 3205 नए मामले
author img

By

Published : May 4, 2022, 10:33 AM IST

Updated : May 4, 2022, 11:09 AM IST

नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3205 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,88,118 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 19,509 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 31 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,920 हो गई है. वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19,509 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 372 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, कोविड मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है. अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.98 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.76 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,25,44,689 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 188.48 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

पढ़ें- सस्ती हुई बच्चों की वैक्सीन कोवोवैक्स, एक खुराक की कीमत 225 रुपये

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3205 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,88,118 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 19,509 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 31 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,920 हो गई है. वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19,509 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 372 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, कोविड मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है. अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.98 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.76 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,25,44,689 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 188.48 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

पढ़ें- सस्ती हुई बच्चों की वैक्सीन कोवोवैक्स, एक खुराक की कीमत 225 रुपये

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 4, 2022, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.