ETV Bharat / bharat

Dhanbad Glider Crash Updates: ग्लाइडर क्रैश की जांच शुरू, हैदराबाद से पहुंची टीम - बरवाअड्डा हवाई अड्डा

गुरुवार को झारखंड के धनबाद में हुई ग्लाइडर दुर्घटना की जांच के लिए हैदराबाद से टीम पहुंची है. टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी चीजों की गहनता से जांच की.

Dhanbad Glider Crash Updates
घटनास्थल पर जांच टीम
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 4:37 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में गुरुवार को हुई ग्लाइडर दुर्घटना की जांच के लिए 4 सदस्यी टेक्निकल टीम हैदराबाद से धनबाद पहुंची है. जांच टीम घटनास्थल बिरसा मुंडा पार्क के समीप व्हाइट डुप्लेक्स कॉलनी पहुंची. यहां नीलेश कुमार के पोर्टिको में ग्लाइडर टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. मौके पर पहुंचकर जांच टीम ने सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की है. हालांकि जांच टीम मीडिया से कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. इसके पूर्व जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- ग्लाइडर में बैठा शख्स बना रहा था वीडियो, तभी इंजन हो गया बंद, देखें LIVE VIDEO

बता दें कि गुरुवार की शाम बरवाअड्डा हवाई अड्डा से विटी जीडीआई नामक ग्लाइडर उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के डेढ़ मिनट बाद बिरसा मुंडा पार्क के समीप व्हाइट डुप्लेक्स कॉलनी में नीलेश कुमार के पोर्टिको की पिलर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ग्लाइडर में पायलट बलवंत कुमार और 14 साल का कुश सवार था. दुर्घटना में दोनों घायल हैं. हालांकि दोनों खतरे से बाहर हैं. पायलट के मुताबिक इंजन में आई तकनीकी दिक्कत के कारण इंजन काम करना बंद कर दिया था. जिस कारण हादसा हुआ है.

कुश पटना के बोरिंग रोड का रहनेवाला है. उनके पिता का नाम अभिषेक सिंह है. कुश अपने बड़े भाई के साथ धनबाद पहुंचा था. बाबुडीह स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर में रह रहा था. अपने भाई के साथ ग्लाइडर का आनन्द लेने बरवाअड्डा हवाई अड्डा गया. जॉय राइडिंग के दौरान ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बच्चा और पायलट दोनों खतरे से बाहर है. ग्लाइडर से किसी दूसरे व्यक्ति ने पहले राइडिंग की. दूसरे राउंड की राइडिंग के दौरान यह हादसा हुआ है. राइडिंग के दौरान कुश ने वीडियो भी बनाई.

देखें वीडियो

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में गुरुवार को हुई ग्लाइडर दुर्घटना की जांच के लिए 4 सदस्यी टेक्निकल टीम हैदराबाद से धनबाद पहुंची है. जांच टीम घटनास्थल बिरसा मुंडा पार्क के समीप व्हाइट डुप्लेक्स कॉलनी पहुंची. यहां नीलेश कुमार के पोर्टिको में ग्लाइडर टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. मौके पर पहुंचकर जांच टीम ने सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की है. हालांकि जांच टीम मीडिया से कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. इसके पूर्व जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- ग्लाइडर में बैठा शख्स बना रहा था वीडियो, तभी इंजन हो गया बंद, देखें LIVE VIDEO

बता दें कि गुरुवार की शाम बरवाअड्डा हवाई अड्डा से विटी जीडीआई नामक ग्लाइडर उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के डेढ़ मिनट बाद बिरसा मुंडा पार्क के समीप व्हाइट डुप्लेक्स कॉलनी में नीलेश कुमार के पोर्टिको की पिलर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ग्लाइडर में पायलट बलवंत कुमार और 14 साल का कुश सवार था. दुर्घटना में दोनों घायल हैं. हालांकि दोनों खतरे से बाहर हैं. पायलट के मुताबिक इंजन में आई तकनीकी दिक्कत के कारण इंजन काम करना बंद कर दिया था. जिस कारण हादसा हुआ है.

कुश पटना के बोरिंग रोड का रहनेवाला है. उनके पिता का नाम अभिषेक सिंह है. कुश अपने बड़े भाई के साथ धनबाद पहुंचा था. बाबुडीह स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर में रह रहा था. अपने भाई के साथ ग्लाइडर का आनन्द लेने बरवाअड्डा हवाई अड्डा गया. जॉय राइडिंग के दौरान ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बच्चा और पायलट दोनों खतरे से बाहर है. ग्लाइडर से किसी दूसरे व्यक्ति ने पहले राइडिंग की. दूसरे राउंड की राइडिंग के दौरान यह हादसा हुआ है. राइडिंग के दौरान कुश ने वीडियो भी बनाई.

Last Updated : Mar 24, 2023, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.