नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज (मंगलवार को ) अचानक 137 दिनों के बाद एक बार फिर से वृद्धि कर दी गयी है. ईंधन की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. नयी दरें आज से लागू कर दी गयी हैं. मंगलवार से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price Delhi) 96.21 रुपये हो गई है जबकि एक लीटर डीजल (Diesel Price Delhi) के लिए 87.47 अदा करना होगा.
पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. एक बार फिर कीमतों में इजाफा हुआ है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार अचानक वृद्धि कर दी गई है. सरकार ने कुल 137 दिनों के बाद इसकी कीमतों में वृद्धि की है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के लिए अब 96.21 रुपये / लीटर चुकाने होंगे जबकि डीजल के लिए 87.47 रुपये / लीटर देने होंगे.
मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत 95.00 रुपये हो गई है. जबकि एक लीटर पेट्रोल 110.82 रुपये में मिलेगा. वहीं, कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 90.62 रुपये हो गई है. वहीं पेट्रोल के दाम अब 105.51 रुपये पहुंच गए हैं. चेन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 92.19 रुपये चुकाने होंगे. वहीं पेट्रोल के दाम 102.16 रुपये हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- LPG Price: एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा, जाने नई दरें
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. उत्तर प्रदेश, पंजाब व अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले 4 नवंबर से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर थीं. कच्चे माल की कीमतों में उछाल के बावजूद कीमतें तब से स्थिर रही. नवंबर की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतें 81-82 डॉलर प्रति बैरल के आसपास थीं, जो अब 114 डॉलर प्रति बैरल हैं.