इडुक्की : केरल में कोविड महामारी की वजह से किसानों को जहां फसल उत्पादन के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर वन अधिकारियों के द्वारा इलायची बागानों से ओणम खर्च के रूप में धन उगाही करने का मामला सामने आया है. इस मामले में मीडिया में फुटेज सामने आने के बाद राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.
इन दिनों वन विभाग के अफसर सादे कपड़ों में बागानों से पैसा वसूली के लिए टैक्सी, कार से खेताें में जा रहे हैं. इसको लेकर इलायची उत्पादक संघ ने भी अधिकारियों से शिकायत की है. वसूली किए जाने के फुटेज ईटीवी भारत के पास भी उपलब्ध हैं.
बताया जाता है कि वन अधिकारियों ने इलायची उत्पादकों को उनके खेत के आधार पर एक हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक ओणम खर्च के रूप में लिए हैं.
वहीं किसानों ने आरोप लगाया है कि इस तरह की प्रथा सभी त्योहारों के मौसम में चलती रही है. किसानों ने कहा कि रुपये नहीं देने पर अधिकारियों के द्वारा उन्हें नियमों का हवाला देते हुए परेशान किया जाता है. दूसरी तरफ इलायची की कीमतों में गिरावट के कारण किसान पहले से ही काफी मुश्किल में हैं. किसानों का आरोप है कि वरिष्ठ अधिकारियों की मौन स्वीकृति से पैसा वसूला जा रहा है. साथ ही किसानों ने ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें - पनबिजली बांधों से पानी छोड़ने के कारण असम में आती है बाढ़ : सरकार