अमृतसर : पंजाब पुलिस की एसटीएफ ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद (punjab explosive recovered) किया है. सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ अधिकारियों ने पांच किलोग्राम आरडीएक्स बरामद (five kg rdx recovered) किया है. सूत्रों ने बताया कि बरामद आरडीएक्स को अधिकारियों ने जब्त कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. एसटीएफ ने अमृतसर जिले के धनो कलां गांव में आरडीएक्स (amritsar rdx dhano kalan village) बरामद किया है.
अमृतसर में आरडीएक्स बरामद होने से पहले पंजाब की ही नवांशहर पुलिस ने सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) समूह के एक सदस्य के पास से 2.5 किलो आरडीएक्स, 1 डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, तारों सहित 5 विस्फोटक फ्यूज, एके-47 राइफल के 12 जिंदा कारतूस बरामद किए थे.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वीके भवरा ने बताया कि हाल ही में पठानकोट में हुए दो ग्रेनेड हमलों में शामिल गुरदासपुर के गांव लखनपाल निवासी आरोपी अमनदीप कुमार के खुलासे के बयान पर यह जब्ती की गई. अमनदीप घटनाओं का मुख्य आरोपी है.
यह भी पढ़ें- पंजाब के अमृतसर में RDX से भरा टिफिन बम बरामद, बड़ी साजिश नाकाम
बता दें कि अमनदीप को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किए गए छह आईएसवाईएफ आतंकवादियों में से एक बताया था. पुलिस के मुताबिक अमनदीप ने पठानकोट सेना शिविर सहित पठानकोट में दो ग्रेनेड हमलों में अपनी संलिप्तता कबूल की है. पुलिस के मुताबिक अमनदीप के पास से छह हथगोले (86p), एक पिस्तौल (9mm), एक राइफल (30 बोर) और साथ ही गोला बारूद और कुछ पत्रिकाएं भी बरामद की गई हैं.