ETV Bharat / bharat

जेल में बंद पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा पर एफआईआर, 90 लाख की ठगी का आरोप

जेल में बंद झारखंड की पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा भी कानून के शिकंजे में फंस गए हैं. former Mines Secretary puja singhal husband के खिलाफ 90 लाखी की ठगी की रिपोर्ट लिखाई गई है. अभिषेक झा चर्चित पल्स अस्पताल के डायरेक्टर हैं.

FIR against former Mines Secretary puja singhal husband
पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 9:32 AM IST

रांचीः रांची जेल में बंद झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (IAS puja singhal ) के पति अभिषेक झा पर 90 लाख की ठगी का मामला दर्ज किया गया है. अभिषेक झा चर्चित पल्स अस्पताल के डायरेक्टर हैं, उनके खिलाफ कोर्ट कंप्लेन के माध्यम से रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-निलंबित IAS पूजा सिंघल मामले में ईडी की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल, 5000 पेज की है रिपोर्ट

ये है मामलाः पेशे से इंटीरियर डिजाइनर अभिनदंन सिंह ने कोर्ट कम्प्लेन दर्ज कराई था, जिसके आधार पर बरियातू थाने में अभिषेक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में अभिनंदन सिंह ने बताया है कि अभिषेक झा ने उन्हें पल्स अस्पताल में इंटीरियर और फॉल सीलिंग के लिए एक करोड़ 9 लाख रुपये का काम दिया था. इसके लिए बाकायदा एग्रीमेंट भी किया गया. एग्रीमेंट के अनुसार अभिषेक झा ने शिकायतकर्ता को एडवांस के रूप में एक लाख रुपये दिए थे. इसके अलावा 5 चेक के माध्यम से 18 लाख रुपये दिए. काम शुरू होने के बाद अभिषेक झा ने इंटीरियर डिजाइनर को कहा था कि उनके अस्पताल का उद्घाटन फरवरी 2020 में होना है, इसलिए वह सारी रकम दो-तीन महीने के बाद क्लीयर करेंगे.

अभिनंदन ने बताया कि भरोसा मिलने पर वर्क आर्डर के अलावा अलग से भी अभिषेक झा ने कई काम करवाए लेकिन जब पैसे की मांग की गई तो वे आनाकानी करते रहे. पैसे की मांग को लेकर वे कई बार पल्स अस्पताल भी गए लेकिन बकाया 90 लाख का भुगतान नहीं किया गया. अभिनंदन के अनुसार उन्होंने रजिस्ट्री पोस्ट के जरिये पत्र भेजकर 7 दिनों के अंदर पैसे देने की मांग की थी लेकिन उन्हें पैसे का भुगतान नहीं किया गया. इसी वजह से उन्होंने कोर्ट के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

विवादों में रहा है पल्स अस्पतालः रांची का पल्स अस्पताल हमेशा से विवादों में रहा है. हाल में ही जब आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी, उस दौरान ईडी की टीम ने पल्स अस्पताल में भी छापेमारी की थी. कई तरह के विवाद सामने आने के बावजूद अस्पताल का बाकी निर्माण वर्तमान समय में भी जारी है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं पूजाः बता दें कि बीते दिनों ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के घर से करोड़ों रुपये जब्त किए गए थे. इसके बाद कई दिनों तक पूजा सिंघल से पूछताछ के बाद उन्हें 11 मई को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल इस मामले में उनके सीए सुमन कुमार भी होटवार जेल में बंद है. अभी हाल में पूजा सिंघल की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की गई है. याचिका के माध्यम से जमानत की गुहार लगाई गई है.

इससे पहले बुधवार (3 अगस्त) को ईडी की विशेष अदालत ने पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद जमानत देने से इनकार कर दिया था. उसके बाद उन्होंने जमानत के लिए हाई कोर्ट से गुहार (Puja Singhal bail plea) लगाई है.

रांचीः रांची जेल में बंद झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (IAS puja singhal ) के पति अभिषेक झा पर 90 लाख की ठगी का मामला दर्ज किया गया है. अभिषेक झा चर्चित पल्स अस्पताल के डायरेक्टर हैं, उनके खिलाफ कोर्ट कंप्लेन के माध्यम से रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-निलंबित IAS पूजा सिंघल मामले में ईडी की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल, 5000 पेज की है रिपोर्ट

ये है मामलाः पेशे से इंटीरियर डिजाइनर अभिनदंन सिंह ने कोर्ट कम्प्लेन दर्ज कराई था, जिसके आधार पर बरियातू थाने में अभिषेक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में अभिनंदन सिंह ने बताया है कि अभिषेक झा ने उन्हें पल्स अस्पताल में इंटीरियर और फॉल सीलिंग के लिए एक करोड़ 9 लाख रुपये का काम दिया था. इसके लिए बाकायदा एग्रीमेंट भी किया गया. एग्रीमेंट के अनुसार अभिषेक झा ने शिकायतकर्ता को एडवांस के रूप में एक लाख रुपये दिए थे. इसके अलावा 5 चेक के माध्यम से 18 लाख रुपये दिए. काम शुरू होने के बाद अभिषेक झा ने इंटीरियर डिजाइनर को कहा था कि उनके अस्पताल का उद्घाटन फरवरी 2020 में होना है, इसलिए वह सारी रकम दो-तीन महीने के बाद क्लीयर करेंगे.

अभिनंदन ने बताया कि भरोसा मिलने पर वर्क आर्डर के अलावा अलग से भी अभिषेक झा ने कई काम करवाए लेकिन जब पैसे की मांग की गई तो वे आनाकानी करते रहे. पैसे की मांग को लेकर वे कई बार पल्स अस्पताल भी गए लेकिन बकाया 90 लाख का भुगतान नहीं किया गया. अभिनंदन के अनुसार उन्होंने रजिस्ट्री पोस्ट के जरिये पत्र भेजकर 7 दिनों के अंदर पैसे देने की मांग की थी लेकिन उन्हें पैसे का भुगतान नहीं किया गया. इसी वजह से उन्होंने कोर्ट के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

विवादों में रहा है पल्स अस्पतालः रांची का पल्स अस्पताल हमेशा से विवादों में रहा है. हाल में ही जब आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी, उस दौरान ईडी की टीम ने पल्स अस्पताल में भी छापेमारी की थी. कई तरह के विवाद सामने आने के बावजूद अस्पताल का बाकी निर्माण वर्तमान समय में भी जारी है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं पूजाः बता दें कि बीते दिनों ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के घर से करोड़ों रुपये जब्त किए गए थे. इसके बाद कई दिनों तक पूजा सिंघल से पूछताछ के बाद उन्हें 11 मई को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल इस मामले में उनके सीए सुमन कुमार भी होटवार जेल में बंद है. अभी हाल में पूजा सिंघल की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की गई है. याचिका के माध्यम से जमानत की गुहार लगाई गई है.

इससे पहले बुधवार (3 अगस्त) को ईडी की विशेष अदालत ने पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद जमानत देने से इनकार कर दिया था. उसके बाद उन्होंने जमानत के लिए हाई कोर्ट से गुहार (Puja Singhal bail plea) लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.