ETV Bharat / bharat

झारखंड में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, जोनल कमांडर सहित तीन नक्सली मारे गये - Encounter between Police and Naxalites

झारखंड के लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between Police and Naxalites) में तीन नक्सली मारे गये हैं. शनिवार को हुई मुठभेड़ में नक्सलियों में जोनल कमांडर जितेंद्र यादव (zonal commander jitendra yadav) भी मारा गया है.

latehar
झारखंड
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 9:03 PM IST

लातेहारः झारखंड के लातेहार सदर थानाक्षेत्र के हेसलबार गांव के पास जंगल में पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस घटना में तीन नक्सली ढेर हो गए हैं. मृत नक्सलियों की पहचान टीएसपीसी के जोनल कमांडर जितेंद्र यादव और चंचल सिंह के रूप में की गई है. इस मुठभेड़ में एक अन्य नक्सली भी मारा गया है लेकिन अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी ने घटना की पुष्टि नहीं की है.

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के नक्सलियों का जत्था लातेहार और मनिका थानाक्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में है. सूचना पर पुलिस ने जंगल में छापेमारी की. पुलिस टीम जंगल में सर्च अभियान चला रही थी, उसी दौरान टीएसपीसी के उग्रवादियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस फायरिंग में तीन नक्सली घटनास्थल पर ही ढेर हो गए. घटना में दो अन्य नक्सलियों को भी गोली लगने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें- प्राइमरी का टीचर निकला 20 कॉलेजों का मालिक, अकूत कमाई देखकर अफसर भी दंग

पुलिस चला रही है छापेमारी अभियानः घटना के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस टीम पूरे इलाके में छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान एक बंदूक भी पुलिस ने बरामद किया है. वहीं घटनास्थल की ओर भारी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना किया गया है.

लातेहारः झारखंड के लातेहार सदर थानाक्षेत्र के हेसलबार गांव के पास जंगल में पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस घटना में तीन नक्सली ढेर हो गए हैं. मृत नक्सलियों की पहचान टीएसपीसी के जोनल कमांडर जितेंद्र यादव और चंचल सिंह के रूप में की गई है. इस मुठभेड़ में एक अन्य नक्सली भी मारा गया है लेकिन अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी ने घटना की पुष्टि नहीं की है.

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के नक्सलियों का जत्था लातेहार और मनिका थानाक्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में है. सूचना पर पुलिस ने जंगल में छापेमारी की. पुलिस टीम जंगल में सर्च अभियान चला रही थी, उसी दौरान टीएसपीसी के उग्रवादियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस फायरिंग में तीन नक्सली घटनास्थल पर ही ढेर हो गए. घटना में दो अन्य नक्सलियों को भी गोली लगने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें- प्राइमरी का टीचर निकला 20 कॉलेजों का मालिक, अकूत कमाई देखकर अफसर भी दंग

पुलिस चला रही है छापेमारी अभियानः घटना के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस टीम पूरे इलाके में छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान एक बंदूक भी पुलिस ने बरामद किया है. वहीं घटनास्थल की ओर भारी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.