श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के वानीगाम बाला इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. इलाके में कितने आतंकी फंसे हुए हैं इसकी जानकारी नहीं मिली है. वहीं, सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रहा है. फिलहाल एनकाउंटर जारी है.
जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के वानीगाम बाला इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली. इस पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा बलों के आतंकियों के ठिकाने की ओर बढ़ने पर छिपे आतंकियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की. इससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी है. इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया. फिलहाल एनकाउंटर जारी है.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: बम निरोधक दस्ते ने सांबा में टैंक रोधी माइन को किया निष्क्रिय
गौरतलब है कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के रामपोरा इलाके में मुठभेड़ हुई. पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने कुछ आतंकियों को घेर लिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मौके पर सुरक्षा बल के जवान अपने कार्य को अंजाम दिया. अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कैमोह इलाके के रामपोरा गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा इलाके में एक रहस्यमयी विस्फोट में दो मजदूर घायल हो गये थे. दोनों को उपचार के लिए श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया.