ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग स्वास्थ्य सचिव के साथ करेगा बैठक, विधानसभा चुनाव पर हो सकता है बड़ा फैसला - meeting on 27th Dec

चुनाव आयोग ने सोमवार को स्वास्थ्य सचिव के साथ एक बैठक बुलाई है. आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दो दिन पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक जज ने एक फैसला सुनाते हुए पीएम मोदी से अपील की थी कि ओमीक्रोन की वजह से विधानसभा चुनाव टालने पर विचार किया जाए.

Election Commission of India
Election Commission of IndiaElection Commission of India
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 7:46 PM IST

हैदराबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद चुनाव आयोग (Election Commission of India) सतर्क हो गया है. इसे देखते हुए 27 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगा. पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के साथ चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी. बैठक में पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मौजूदा COVID-19 स्थिति पर चर्चा होगी.

अगले वर्ष यानी वर्ष 2022 में पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, गोवा और मणिपुर) में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनावों से पहले वैश्विक महामारी कोरोना वायरस और उसके नये वेरिएंट ओमीक्रोन ने सरकार के साथ-साथ चुनाव आयोग की भी चिंता बढ़ा दी है.

यही वजह है कि चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयोग पूरी तरह से आश्वस्त हो जाना चाहता है. इसलिए चुनाव आयोग ने 27 दिसंबर 2021 (सोमवार) को स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक बुलायी है. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को भी बुलाया गया है.

हैदराबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद चुनाव आयोग (Election Commission of India) सतर्क हो गया है. इसे देखते हुए 27 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगा. पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के साथ चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी. बैठक में पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मौजूदा COVID-19 स्थिति पर चर्चा होगी.

अगले वर्ष यानी वर्ष 2022 में पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, गोवा और मणिपुर) में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनावों से पहले वैश्विक महामारी कोरोना वायरस और उसके नये वेरिएंट ओमीक्रोन ने सरकार के साथ-साथ चुनाव आयोग की भी चिंता बढ़ा दी है.

यही वजह है कि चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयोग पूरी तरह से आश्वस्त हो जाना चाहता है. इसलिए चुनाव आयोग ने 27 दिसंबर 2021 (सोमवार) को स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक बुलायी है. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को भी बुलाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.