ETV Bharat / bharat

दुर्गापुर स्टील प्लांट में गैस रिसाव से तीन की मौत, पांच गंभीर

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर में स्टील संयंत्र से गैस रिसाव की खबर है. दुर्गापुर स्टील प्लांट में गैस लीक (Durgapur Steel Plant gas leak) के कारण तीन संविदा कर्मियों की मौत हो गई. पांच अन्य संविदा कर्मियों को गंभीर हालत में दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है.

Durgapur Steel Plant
Durgapur Steel Plant
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 8:01 PM IST

दुर्गापुर : पश्चिम बंगाल के स्टील प्लांट में गैस लीक होने के कारण तीन लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को दुर्गापुर स्टील प्लांट में गैस रिसाव (Durgapur Steel Plant gas leak) के बाद तीन मजदूरों की मौत हो गई. तीन मृतक मजदूरों की पहचान सजल चौहान, सिंटू यादव और संतोष चौहान के तौर पर हुई है. पांच कर्मचारियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से प्लांट के बाकी कर्मचारी दहशत में हैं. हादसे के लिए प्लांट प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

श्रमिक संघों ने सवाल उठाया है कि प्लांट में बार-बार गैस रिसाव की घटनाएं क्यों हो रही थीं ? प्रबंधन ने जानकारी दी है कि इस मामले में गहन जांच की जाएगी. शुक्रवार को तीन लोगों की मौत के साथ, पिछले पांच वर्षों में संयंत्र में गैस रिसाव के कारण मरने वालों की कुल संख्या नौ हो गई है.

मजदूर संघों का दावा है कि पिछले कई वर्षों से प्लांट में आधुनिकीकरण का काम नहीं हुआ है. मजदूर प्रबंधन की लापरवाही का शिकार हो रहे हैं. संघ ने यह भी आरोप लगाया कि संविदा कर्मियों को नियुक्ति के समय पर्याप्त सुरक्षा प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है. ट्रेड यूनियन नेता, शेख साहबुद्दीन, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हैं. उन्होंने दुर्गापुर स्टील प्लांट गैस लीक मामले में निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है.

दुर्गापुर : पश्चिम बंगाल के स्टील प्लांट में गैस लीक होने के कारण तीन लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को दुर्गापुर स्टील प्लांट में गैस रिसाव (Durgapur Steel Plant gas leak) के बाद तीन मजदूरों की मौत हो गई. तीन मृतक मजदूरों की पहचान सजल चौहान, सिंटू यादव और संतोष चौहान के तौर पर हुई है. पांच कर्मचारियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से प्लांट के बाकी कर्मचारी दहशत में हैं. हादसे के लिए प्लांट प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

श्रमिक संघों ने सवाल उठाया है कि प्लांट में बार-बार गैस रिसाव की घटनाएं क्यों हो रही थीं ? प्रबंधन ने जानकारी दी है कि इस मामले में गहन जांच की जाएगी. शुक्रवार को तीन लोगों की मौत के साथ, पिछले पांच वर्षों में संयंत्र में गैस रिसाव के कारण मरने वालों की कुल संख्या नौ हो गई है.

मजदूर संघों का दावा है कि पिछले कई वर्षों से प्लांट में आधुनिकीकरण का काम नहीं हुआ है. मजदूर प्रबंधन की लापरवाही का शिकार हो रहे हैं. संघ ने यह भी आरोप लगाया कि संविदा कर्मियों को नियुक्ति के समय पर्याप्त सुरक्षा प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है. ट्रेड यूनियन नेता, शेख साहबुद्दीन, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हैं. उन्होंने दुर्गापुर स्टील प्लांट गैस लीक मामले में निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है.

Last Updated : Feb 18, 2022, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.