ETV Bharat / bharat

Jharkhand News: राजधानी एक्सप्रेस में फंस गया था ट्रैक्टर, ड्राइवर की सूझबूझ से बची सैकड़ों जान - झारखंड न्यू

बोकारो में राजधानी एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. दुर्घटना के बाद गेटमैन को निलंबित कर दिया गया है.

design image
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 9:14 AM IST

बोकारोः जिले में बड़ा हादसा टल गया. भुवनेश्वर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस एक ट्रैक्टर से टकरा गई. हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से सैकड़ों लोगों की जान बच गई. हादसा संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ.

ये भी पढ़ेंः बालासोर रेल हादसे में गोड्डा के दो लोगों की मौत, आज शव पहुंचेगा पैतृक गांव

रेलवे क्रॉसिंग पर हादसाः दरअसल भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस एक ट्रैक्टर की ट्राली से मामूली रूप से टकरा गई. हादसा गोमो और आद्रा के बीच भोजूडीह रेलवे सेक्शन में संथालडीह रेलवे क्राॅसिंग पर हुआ. घटना मंगलवार की शाम 4.40 बजे की है. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

अधिकारियों में हड़कंपः जैसे ही राजधानी एक्सप्रेस के ट्रैक्टर से टकराने की खबर रेलवे कर्मियों को मिली. भोजूडीह रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मियों और अधिकारियों में हडकंप मच गया. सभी आनन फानन में घटनास्थल पहुंचे. ट्रैक्टर चालक मौके से भाग चुका था. आरपीएफ और रेलवे कर्मियों की मदद से ट्रैक्टर की ट्रॉली को हटाया गया. इन सब में ट्रेन लगभग 45 मिनट लेट हो गई. शाम के 5.27 बजे ट्रैक्टर को हटाने के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए आद्रा के रास्ते रवाना कर दिया गया.

गेटमैन निलंबितः वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे की ओर से रेलवे फाटक पर तैनात गेट मेन को निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि राजधानी एक्सप्रेस गुजरने की सूचना मिलने के बाद रेलवे फाटक को बंद करने में देरी हो गई. ट्रैक्टर उसी समय फाटक क्रॉस कर रहा था. उसी दौरान ट्रेन भी वहां पहुंच गई. जिसकी वजह से ट्रैक्टर की ट्रॉली ट्रेन में फंस गई. ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए ऐन मौके पर ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. जिससे बड़ा हादसा टल गया.

सीनियर डीसीएम ने दी जानकारीः आद्रा मंडल के सीनियर डीसीएम विकास कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच शुरु कर दी गई है. हलांकि घटना में रेलवे को नुकसान नहीं पहुंचा है. ट्रेन पूरी तरह से सुरक्षित रूक गई थी. फिलहाल गेट मेन की लापरवाही सामने आई है, जिस वजह से उसे निलंबित कर दिया गया है. इस घटना में ट्रेन लगभग 45 मिनट रुकी रही.

बोकारोः जिले में बड़ा हादसा टल गया. भुवनेश्वर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस एक ट्रैक्टर से टकरा गई. हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से सैकड़ों लोगों की जान बच गई. हादसा संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ.

ये भी पढ़ेंः बालासोर रेल हादसे में गोड्डा के दो लोगों की मौत, आज शव पहुंचेगा पैतृक गांव

रेलवे क्रॉसिंग पर हादसाः दरअसल भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस एक ट्रैक्टर की ट्राली से मामूली रूप से टकरा गई. हादसा गोमो और आद्रा के बीच भोजूडीह रेलवे सेक्शन में संथालडीह रेलवे क्राॅसिंग पर हुआ. घटना मंगलवार की शाम 4.40 बजे की है. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

अधिकारियों में हड़कंपः जैसे ही राजधानी एक्सप्रेस के ट्रैक्टर से टकराने की खबर रेलवे कर्मियों को मिली. भोजूडीह रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मियों और अधिकारियों में हडकंप मच गया. सभी आनन फानन में घटनास्थल पहुंचे. ट्रैक्टर चालक मौके से भाग चुका था. आरपीएफ और रेलवे कर्मियों की मदद से ट्रैक्टर की ट्रॉली को हटाया गया. इन सब में ट्रेन लगभग 45 मिनट लेट हो गई. शाम के 5.27 बजे ट्रैक्टर को हटाने के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए आद्रा के रास्ते रवाना कर दिया गया.

गेटमैन निलंबितः वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे की ओर से रेलवे फाटक पर तैनात गेट मेन को निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि राजधानी एक्सप्रेस गुजरने की सूचना मिलने के बाद रेलवे फाटक को बंद करने में देरी हो गई. ट्रैक्टर उसी समय फाटक क्रॉस कर रहा था. उसी दौरान ट्रेन भी वहां पहुंच गई. जिसकी वजह से ट्रैक्टर की ट्रॉली ट्रेन में फंस गई. ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए ऐन मौके पर ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. जिससे बड़ा हादसा टल गया.

सीनियर डीसीएम ने दी जानकारीः आद्रा मंडल के सीनियर डीसीएम विकास कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच शुरु कर दी गई है. हलांकि घटना में रेलवे को नुकसान नहीं पहुंचा है. ट्रेन पूरी तरह से सुरक्षित रूक गई थी. फिलहाल गेट मेन की लापरवाही सामने आई है, जिस वजह से उसे निलंबित कर दिया गया है. इस घटना में ट्रेन लगभग 45 मिनट रुकी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.