ETV Bharat / bharat

डेनमार्क की प्रधानमंत्री की तीन दिवसीय भारत दौरा, कहा- भारत एक करीबी भागीदार

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 8:39 AM IST

Updated : Oct 9, 2021, 1:38 PM IST

डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन (Prime Minister of Denmark Mette Frederiksen) अपने तीन दिवसीय दौरे के पर भारत पहुंचीं. उन्होंने राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. वहीं राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया. यहां पीएम मोदी ने उनकी अगवानी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन के बीच दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई.

भारत पहुंचीं डेनमार्क की प्रधानमंत्री
भारत पहुंचीं डेनमार्क की प्रधानमंत्री

नई दिल्ली : डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन (Prime Minister of Denmark Mette Frederiksen) अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए शुक्रवार की देर रात भारत पहुंच गईं. इसी क्रम में उन्होंने आज राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. वहीं पीएम फ्रेडरिक्सन का आज राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन में डेनमार्क की पीएम फ्रेडरिकसेन की अगवानी की. इस अवसर पर डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन ने कहा कि हम भारत को एक करीबी भागीदार मानते हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस यात्रा को हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक मील के पत्थर के रूप में देखती हूं.

इससे पूर्व दिल्ली पहुंचने पर फ्रेडरिक्सन का विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी (Minister of State (MoS) for External Affairs Meenakshi Lekhi) ने उनका स्वागत किया. अपनी यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी.

डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन तीन दिवसीय भारत के दौरे पर.

पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता जारी है. दौरे के क्रम में उन्होंने भारत के विदेश मंत्री विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की. इसकी जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर दी.

11
एस जयशंकर और डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन

उनकी (डेनमार्क की प्रधानमंत्री) इस यात्रा के दौरान चर्चा के एजेंडे में किम डेवी के प्रत्यर्पण से जुड़ा मुद्दा भी है. बता दें कि डेममार्क का नागरिक किम डेवी वर्ष 1995 में पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में विमान से हथियार गिराने के मामले में वांछित है. डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन 9 से 11 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगी. अपनी यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'हरित सामरिक गठजोड़' के क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा करने के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा करेंगी.

डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें - डेनमार्क पीएम की भारत यात्रा, किम डेवी के प्रत्यर्पण पर होगी चर्चा

भारत और डेनमार्क के द्विपक्षीय संबंधों में नियमित तौर पर उच्चस्तरीय आदान- प्रदान होते रहते हैं और ये ऐतिहासिक संबंधों, साझा लोकतांत्रिक परंपराओं और क्षेत्र के लिये साझा विचारों के साथ अंतरराष्ट्रीय शांति एवं स्थिरता पर आधारित है. इस यात्रा (डेनमार्क की प्रधानमंत्री) से भारत और डेनमार्क के करीबी एवं दोस्ताना संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है. इससे पहले 28 सितंबर 2020 को डिजिटल माध्यम से हुए शिखर बैठक में भारत और डेनमार्क ने 'हरित सामरिक गठजोड़' स्थापित किया था. दोनों पक्ष आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय और बहुस्तरीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे.'

123
पीएम मोदी और डेनमार्क की प्रधानमंत्री
raw
raw

डेनमार्क की पीएम रविवार को ताजमहल देखने जाएंगी आगरा

डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन रविवार को यहां ताजमहल और आगरा किले का दीदार करेंगी. इसी के मद्देनजर उस दिन ताजमहल आमजन के लिए दो घंटे बंद रहेगा. उनका रविवार की प्रात: छह से आठ बजे तक ताजमहल घूमने का कार्यक्रम है, जिसके बाद वह आगरा किला जाएंगी. वह फिर दोपहर दो बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी.

111
मीनाक्षी लेखी और डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन

नई दिल्ली : डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन (Prime Minister of Denmark Mette Frederiksen) अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए शुक्रवार की देर रात भारत पहुंच गईं. इसी क्रम में उन्होंने आज राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. वहीं पीएम फ्रेडरिक्सन का आज राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन में डेनमार्क की पीएम फ्रेडरिकसेन की अगवानी की. इस अवसर पर डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन ने कहा कि हम भारत को एक करीबी भागीदार मानते हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस यात्रा को हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक मील के पत्थर के रूप में देखती हूं.

इससे पूर्व दिल्ली पहुंचने पर फ्रेडरिक्सन का विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी (Minister of State (MoS) for External Affairs Meenakshi Lekhi) ने उनका स्वागत किया. अपनी यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी.

डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन तीन दिवसीय भारत के दौरे पर.

पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता जारी है. दौरे के क्रम में उन्होंने भारत के विदेश मंत्री विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की. इसकी जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर दी.

11
एस जयशंकर और डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन

उनकी (डेनमार्क की प्रधानमंत्री) इस यात्रा के दौरान चर्चा के एजेंडे में किम डेवी के प्रत्यर्पण से जुड़ा मुद्दा भी है. बता दें कि डेममार्क का नागरिक किम डेवी वर्ष 1995 में पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में विमान से हथियार गिराने के मामले में वांछित है. डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन 9 से 11 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगी. अपनी यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'हरित सामरिक गठजोड़' के क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा करने के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा करेंगी.

डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें - डेनमार्क पीएम की भारत यात्रा, किम डेवी के प्रत्यर्पण पर होगी चर्चा

भारत और डेनमार्क के द्विपक्षीय संबंधों में नियमित तौर पर उच्चस्तरीय आदान- प्रदान होते रहते हैं और ये ऐतिहासिक संबंधों, साझा लोकतांत्रिक परंपराओं और क्षेत्र के लिये साझा विचारों के साथ अंतरराष्ट्रीय शांति एवं स्थिरता पर आधारित है. इस यात्रा (डेनमार्क की प्रधानमंत्री) से भारत और डेनमार्क के करीबी एवं दोस्ताना संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है. इससे पहले 28 सितंबर 2020 को डिजिटल माध्यम से हुए शिखर बैठक में भारत और डेनमार्क ने 'हरित सामरिक गठजोड़' स्थापित किया था. दोनों पक्ष आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय और बहुस्तरीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे.'

123
पीएम मोदी और डेनमार्क की प्रधानमंत्री
raw
raw

डेनमार्क की पीएम रविवार को ताजमहल देखने जाएंगी आगरा

डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन रविवार को यहां ताजमहल और आगरा किले का दीदार करेंगी. इसी के मद्देनजर उस दिन ताजमहल आमजन के लिए दो घंटे बंद रहेगा. उनका रविवार की प्रात: छह से आठ बजे तक ताजमहल घूमने का कार्यक्रम है, जिसके बाद वह आगरा किला जाएंगी. वह फिर दोपहर दो बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी.

111
मीनाक्षी लेखी और डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन
Last Updated : Oct 9, 2021, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.