ETV Bharat / bharat

सितंबर में बारिश का सितम : दिल्ली में टूटा 11 साल का रिकॉर्ड, रविवार को भी भारी बारिश की चेतावनी - मोहन गार्डन थाना पानी में डूबा

शनिवार को दिल्‍ली में बादल झूमकर बरसे. राजधानी और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बन गई. दिल्‍ली एयरपोर्ट की तस्‍वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा भी कई इलाकों के तालाब बने होने के वीडियोज आ रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने रविवार को भारी बारिश की आशंका जताई है. यही नहीं पंजाब और राजस्थान में बारिश का अंदेशा जताया है.

rain
rain
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 5:51 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को जोरदार बारिश हुई. बारिश से पूरी दिल्ली पानी-पानी हो गई. जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. हर जगह जलभराव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं मौसम विभाग ने रविवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अधिकारी आरके जेन्नामणि ने बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह जोरदार बारिश हो सकती है. जो दिल्ली-एनसीआर के साथ ही पंजाब और राजस्थान को भी कवर करेगा. उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाले सिस्टम के और तेज होने की संभावना है.

  • Heavy rainfall in Delhi will continue till tomorrow morning. It will cover Delhi-NCR, Punjab & Rajasthan. Systems over east Rajasthan & another forming over Bay of Bengal are likely to intensify further. Delhi will receive fresh spell of rain from Sept 17-18: RK Jennamani, IMD pic.twitter.com/VtgemNV7iz

    — ANI (@ANI) September 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह को हुई बारिश के कारण पूरी राजधानी पानी-पानी हो गई. इस बारिश के बाद दिल्ली में जगह-जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. इतना ही नहीं इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 के बाहर जलभराव हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश की वजह से जमा हुए पानी में मोहन गार्डन थाना भी डूब गया है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लगातार हुई बारिश की वजह से मोहन गार्डेन थाना परिसर में पानी घुस गया है. थाने के अंदर खड़ी गाड़ियों के साथ अन्य चीजें भी पानी में डूबी हुई हैं.

मोहन गार्डन थाने में घुसा पानी.

वहीं दिल्ली- एनसीआर में मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में इस साल मानसून की बारिश (Delhi Record Rain) ने 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2010 के बाद यह पहली बार है, जब राजधानी में बारिश का स्तर 1000 मिलीमीटर को पार कर गया हो. मौसम विभाग ने पहले ही सितंबर में करीब 10 फीसदी ज्यादा बारिश होने का अनुमान लगाया है. जबकि अगस्त में बारिश औसत से करीब 24 फीसदी कम रिकॉर्ड की गई है. दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश के कारण तापमान गिरा. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया.

टर्मिनल-3 के अंदर जल भराव.

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए इस्तेमाल होने वाला टर्मिनल-3 का कॉमन एरिया सुबह-सुबह पानी में डूबा नजर आया. हवाई अड्डे पहुंचने के लिए इस्तेमाल होने वाला अंडरपास और एरोसिटी की तमाम सड़कों का यही हाल नजर आया. इसके चलते एयरपोर्ट जा रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर भी भर गया है.

सड़कें बनीं तालाब.

एयरपोर्ट के बाहरी एरिया में पानी जमा होने की वजह से यहां के टैक्सी वालों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि वाटर लॉगिंग में फंस कर कई बार उनकी टैक्सी खराब हो जा रही है. उनका कहना है कि सरकार इस पर ध्यान दें जिससे यहां पर वाटर लॉगिंग की समस्या न हो. जलभराव की वजह से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

राजधानी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से तबाही का आलम ये है कि मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट तक डूब चुके हैं. ऐसे में एयरपोर्ट की तरफ जा रही बस पालम फ्लाईओवर के नीचे फंस गई. जलभराव में बस के बंद हो जाने के बाद लोग परेशान हो गए. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना देनी पड़ी. फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने के बाद यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बस में 38 यात्री थे. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और फायरकर्मियों की टीम ने 38 यात्रियों को बस से बाहर निकालकर उन्हें बचाया. ये यात्री पालम फ्लाई ओवर अंडर पास से होते हुए एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे. यात्रियों में काफी संख्या में महिलायें और बुजुर्ग भी शामिल थे.

अंडरपास में फंसी बस में सवार यात्रियों को बचाया गया.

दिल्ली में सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक 3 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है. दिल्ली के सफदरजंग में 9.4 मिलीमीटर, पालम में 24.4 मिलीमीटर, लोधी रोड 10.2 मिलीमीटर, रिज 27.2 मिलीमीटर, आया नगर 26.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के अक्षरधाम, शहादरा, प्रीत विहार, मुंडका, जाफर पुर और एनसीआर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लोनी देहात, हिंडोन, इंदिरापुरम, रोहतक, फरीदाबाद, गुरुग्राम, बल्लभगढ़, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी, बागपत, बुलंदशहर, हाथरस, मेरठ समेत पूरे उत्तर भारत में गरज के साथ भारी तीर बता वाली बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

पढ़ें : दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, पालम में 24.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को जोरदार बारिश हुई. बारिश से पूरी दिल्ली पानी-पानी हो गई. जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. हर जगह जलभराव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं मौसम विभाग ने रविवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अधिकारी आरके जेन्नामणि ने बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह जोरदार बारिश हो सकती है. जो दिल्ली-एनसीआर के साथ ही पंजाब और राजस्थान को भी कवर करेगा. उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाले सिस्टम के और तेज होने की संभावना है.

  • Heavy rainfall in Delhi will continue till tomorrow morning. It will cover Delhi-NCR, Punjab & Rajasthan. Systems over east Rajasthan & another forming over Bay of Bengal are likely to intensify further. Delhi will receive fresh spell of rain from Sept 17-18: RK Jennamani, IMD pic.twitter.com/VtgemNV7iz

    — ANI (@ANI) September 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह को हुई बारिश के कारण पूरी राजधानी पानी-पानी हो गई. इस बारिश के बाद दिल्ली में जगह-जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. इतना ही नहीं इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 के बाहर जलभराव हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश की वजह से जमा हुए पानी में मोहन गार्डन थाना भी डूब गया है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लगातार हुई बारिश की वजह से मोहन गार्डेन थाना परिसर में पानी घुस गया है. थाने के अंदर खड़ी गाड़ियों के साथ अन्य चीजें भी पानी में डूबी हुई हैं.

मोहन गार्डन थाने में घुसा पानी.

वहीं दिल्ली- एनसीआर में मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में इस साल मानसून की बारिश (Delhi Record Rain) ने 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2010 के बाद यह पहली बार है, जब राजधानी में बारिश का स्तर 1000 मिलीमीटर को पार कर गया हो. मौसम विभाग ने पहले ही सितंबर में करीब 10 फीसदी ज्यादा बारिश होने का अनुमान लगाया है. जबकि अगस्त में बारिश औसत से करीब 24 फीसदी कम रिकॉर्ड की गई है. दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश के कारण तापमान गिरा. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया.

टर्मिनल-3 के अंदर जल भराव.

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए इस्तेमाल होने वाला टर्मिनल-3 का कॉमन एरिया सुबह-सुबह पानी में डूबा नजर आया. हवाई अड्डे पहुंचने के लिए इस्तेमाल होने वाला अंडरपास और एरोसिटी की तमाम सड़कों का यही हाल नजर आया. इसके चलते एयरपोर्ट जा रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर भी भर गया है.

सड़कें बनीं तालाब.

एयरपोर्ट के बाहरी एरिया में पानी जमा होने की वजह से यहां के टैक्सी वालों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि वाटर लॉगिंग में फंस कर कई बार उनकी टैक्सी खराब हो जा रही है. उनका कहना है कि सरकार इस पर ध्यान दें जिससे यहां पर वाटर लॉगिंग की समस्या न हो. जलभराव की वजह से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

राजधानी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से तबाही का आलम ये है कि मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट तक डूब चुके हैं. ऐसे में एयरपोर्ट की तरफ जा रही बस पालम फ्लाईओवर के नीचे फंस गई. जलभराव में बस के बंद हो जाने के बाद लोग परेशान हो गए. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना देनी पड़ी. फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने के बाद यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बस में 38 यात्री थे. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और फायरकर्मियों की टीम ने 38 यात्रियों को बस से बाहर निकालकर उन्हें बचाया. ये यात्री पालम फ्लाई ओवर अंडर पास से होते हुए एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे. यात्रियों में काफी संख्या में महिलायें और बुजुर्ग भी शामिल थे.

अंडरपास में फंसी बस में सवार यात्रियों को बचाया गया.

दिल्ली में सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक 3 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है. दिल्ली के सफदरजंग में 9.4 मिलीमीटर, पालम में 24.4 मिलीमीटर, लोधी रोड 10.2 मिलीमीटर, रिज 27.2 मिलीमीटर, आया नगर 26.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के अक्षरधाम, शहादरा, प्रीत विहार, मुंडका, जाफर पुर और एनसीआर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लोनी देहात, हिंडोन, इंदिरापुरम, रोहतक, फरीदाबाद, गुरुग्राम, बल्लभगढ़, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी, बागपत, बुलंदशहर, हाथरस, मेरठ समेत पूरे उत्तर भारत में गरज के साथ भारी तीर बता वाली बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

पढ़ें : दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, पालम में 24.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज

Last Updated : Sep 11, 2021, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.